IPL 2025: रजत पाटीदार बतौर कप्तान कितने सफल रहे हैं? आंकड़ों पर डालिए नजर
आइए पाटीदार के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं
अद्यतन - Mar 21, 2025 12:41 pm

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। जब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले जब आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किया, तो फैंस इस बात के कयास लगाने लगे कि टीम की कप्तानी कौन करेगा? यह भी अफवाह फैली थी कि विराट कोहली के कंधों पर दोबारा से कप्तानी की जिम्मेदारी आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट ने 31 वर्षीय रजत पाटीदार पर विश्वास दिखाया, जिन्होंने मध्यप्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2025 के फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, फाइनल में एमपी को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान पाटीदार का कप्तानी का हुनर सभी ने देखा।
रजत पाटीदार अब साल 2016 आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट की कप्तानी आईपीएल 2025 में करते हुए नजर आएंगे। इस खबर में हम आपको उनके कप्तान के तौर पर कैसे आंकड़े हैं, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
बता दें कि कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार को कोई खासा अनुभव नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने 16 टी20 मैचों में कप्तानी है। इस दौरान उनकी टीम ने 12 बार जीत का स्वाद चखा, तो 4 बार टीम को हार का भी सामना करना पड़ा। अभी तक पाटीदार का कप्तान के तौर पर जीत का प्रतिशत 75 है, जो काफी ज्यादा शानदार है।
कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार का प्रदर्शन-
टी20 मैचों में कप्तानी की – 16
जीते – 12
हारे – 2
जीत का प्रतिशत – 75
IPL 2025 के लिए राॅयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का फुल स्क्वाॅड
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी।