IPL 2025 को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट; BCCI ने किया अगले तीन सीजन की तारीख का ऐलान
मार्च में होगी IPL 2025 की शुरुआत।
अद्यतन - Nov 22, 2024 10:58 am

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने अगले तीन आईपीएल सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। वहीं 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट की माने तो बोर्ड ने ईमेल के जरिए सभी फ्रेंचाइजियों को आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों की जानकारी दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यही फाइनल तारीख होगी और बीसीसीआई जल्द इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सभी के सामने रखेगी।
आपको बता दें कि, इससे पहले फैंस को आईपीएल की तारीखों का सीजन शुरू होने के कुछ दिन पहले तक इंतजार करना पड़ता था, मगर इस बार बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए लगभग चार महीने पहले ही तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से इंटरनेशनल मैचों का शेडयूल बनाने में ICC को फायदा मिलेगा।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे जोफ्रा आर्चर
इस बीच, बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता की पुष्टि की है। आर्चर ने खुद को आईपीएल 2025 के अलावा अगले दो सीजन के लिए भी खुद को उपलब्ध करवाया जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में शॉर्टलिस्ट होने के बाद नीलामी में जगह मिली है।
बीसीसीआई ने उनका बेस प्राइज नहीं बताया है, मगर माना जा रहा है कि आर्चर 2 करोड़ के ब्रैकेट में ही होंगे। उनके अलावा अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के हार्दिक तमोर को भी ऑक्शन लिस्ट में जोड़ा गया है। अब ऑक्शन में कुल 574 की जगह 577 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी पूरी तरह से उपलब्ध होंगे, जबकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले तीन सत्रों के लिए अलग-अलग उपलब्धता के साथ 13 प्लेयर के नाम भेजे हैं।