IND vs ENG 2024: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले आर अश्विन को एक 'ऐप' बता रहे हैं 'स्टूडेंट' मोंटी पनेसर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले आर अश्विन को एक ‘ऐप’ बता रहे हैं ‘स्टूडेंट’ मोंटी पनेसर

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।

Monty Panesar and R Ashwin. (Image Source: Getty Images)
Monty Panesar and R Ashwin. (Image Source: Getty Images)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत के अनुभवी ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की जमकर तारीफ की।

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने आर अश्विन (R Ashwin) की अपनी टीम के लिए हमेशा परिस्थितियों के अनुरूप ढलने और हर बार बेहतर होने के लिए काम करते रहने के लिए उनकी तारीफ की। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मोंटी ने खुद को भारतीय ऑफ-स्पिनर का स्टूडेंट भी बताया और खुलासा किया कि उन्होंने अश्विन से बहुत कुछ सीखा है।

मैं RAshwin का एक स्टूडेंट हूं: Monty Panesar

आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, और आर अश्विन (R Ashwin) इस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। अश्विन भारतीय पिचों पर स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, और तब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड इंग्लैंड टीम अपनी बैजबॉल अप्रोच से उनका मुकाबला कर पाएगी या नहीं।

यहां पढ़िए: पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी का दावा, WTC ने टेस्ट क्रिकेट को पहुंचाया है काफी नुकसान

मोंटी पनेसर ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा: “अश्विन की मानसिकता अलग-अलग चीजों को अडॉप्ट करते रहने और अलग-अलग गेंदें फेंकने की रही है। वह समय के साथ केवल बेहतर होते गए हैं। टर्निंग पिचों पर ढेर सारे विकेट लेना हर समय आसान नहीं होता। अश्विन को घरेलू सीरीज में टर्नर दिए गए हैं, लेकिन आप देख सकते हैं कि वह हर समय किस तरह से अडॉप्ट करते हैं।”

‘अश्विन एक ऐप की तरह है’

मोंटी पनेसर ने आगे कहा: “अश्विन एक ऐप की तरह है, वह हर छह महीने में अपडेट होते रहते हैं! उन्होंने अपने पूरे करियर में यही किया है। जब अश्विन की गेंदबाजी की बात आती है, तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं उनका एक स्टूडेंट हूं। मुझे लगता है कि मैं उनकी गेंदबाजी के बारे में लगातार कुछ नया सीख रहा हूं। यही अश्विन की असली संपत्ति है। वह एक शानदार गेंदबाज हैं।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए