IPL 2026 Auction: ये 3 टीमें लगा सकती हैं ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ी बोली
16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन
अद्यतन - Nov 19, 2025 11:14 am

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कई टीमें इस अनुभवी खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाने के लिए तैयार होंगी।
मैक्सवेल 13 सीजन से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और चार अलग अलग फ्रेंचाइज़ियों के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, 2025 का सीजन उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा। वे केवल सात मुकाबले खेल सके, जिसमें उन्होंने 48 रन बनाए और चार विकेट हासिल किए।
इसके बाद वह चोट के चलते वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, और उनकी अस्थिर फॉर्म ने पंजाब को बड़ा नुकसान पहुँचाया। यही कारण रहा कि PBKS ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।
अब, जब मैक्सवेल एक बार फिर ऑक्शन पूल में लौट चुके हैं, कई टीमें उनके अनुभव, आक्रामक बल्लेबाजी, उपयोगी ऑफ स्पिन और बेहतरीन फील्डिंग को देखते हुए उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने की कोशिश कर सकती हैं। आइए जानते हैं तीन टीमें जो इस बार मैक्सवेल पर बोली युद्ध छेड़ सकती हैं:
1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
तीन बार की चैंपियन KKR के पास इस समय केवल दो विदेशी खिलाड़ी हैं और उन्होंने आंद्रे रसेल को भी रिलीज कर दिया है। ऐसे में एक विस्फोटक मिडिल ऑर्डर ऑलराउंडर की कमी साफ नजर आती है। मैक्सवेल इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं।
सुनील नारायण के ओपनिंग करने और रोवमैन पावेल के 4–5 नंबर पर खेलने की उम्मीद है, ऐसे में मैक्सवेल KKR के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। उनकी ऑफ स्पिन से ईडन गार्डन्स की धीमी पिच पर अतिरिक्त लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है।
2. राजस्थान रॉयल्स (RR)
2025 में RR का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वे नौवें स्थान पर रहे। शिमरोन हेटमायर भी फॉर्म में नहीं थे। टीम के पास जडेजा और सैम करन जैसे खिलाड़ी तो हैं, लेकिन एक और बहुमुखी ऑलराउंडर की जरूरत बनी हुई है। मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी RR के मिडिल ओवरों को काफी मजबूत कर सकती है।
3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
CSK अपने अनुभव प्रधान अप्रोच के लिए जानी जाती है। उनके पास जैमी ओवरटन के अलावा कोई बड़ा विदेशी ऑलराउंडर नहीं है। मैक्सवेल की बहुमुखी भूमिका, उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों की समझ और CSK के खिलाफ पुराना अच्छा रिकॉर्ड उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है। इसलिए CSK भी उनकी रेस में आगे दिख सकती है।