IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में वापसी करना मेरे लिए काफी स्पेशल है: रवींद्र जडेजा
आरआर ने सीएसके से जडेजा को 14 करोड़ रुपए में ट्रेड किया है।
अद्यतन - Nov 15, 2025 2:14 pm

आज 15 नवंबर को शाम तक पता चल जाएगा कि आईपीएल की सभी 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन खिलाड़ियों को रिलीज। सभी टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने का समय आज दोपहर 3 बजे तक समाप्त हो रहा है। इससे पहले सभी टीमों द्वारा बीसीसीआई को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है।
दूसरी ओर, इस रिटेंशन से पहले कुछ टीमों ने आपस में प्लेयर स्वैप व कैश डील के जरिए ट्रेड भी किया। इस ट्रेड में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजस्थान राॅयल्स ने संजू सैमसन के बदले ट्रेड किया। जडेजा के अलावा आरआर को सैम करन भी मिले।
दूसरी ओर, अपनी पहली आईपीएल टीम से दोबारा जुड़ने से पहले रवींद्र जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जडेजा ने कहा है कि दोबारा राजस्थान राॅयल्स से जुड़ना उनके लिए काफी स्पेशल है। गौरतलब है कि जडेजा ने आईपीएल के पहले दो सीजन राजस्थान राॅयल्स के लिए खेले, और इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए भी एक सीजन खेले।
लेकिन इसके बाद साल 2012 से लगातार वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, जब आईपीएल में स्पाॅट फिक्सिंग के मामले में सीएसके पर दो साल का बैन लगा, तो वह गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2026 सीजन के लिए राजस्थान राॅयल्स से जुड़ने के बाद, जडेजा ने क्रिकबज के हवाले से कहा- राजस्थान राॅयल्स ने आईपीएल में मुझे मेरा पहला प्लेटफाॅर्म और जीत का स्वाद दिया। दोबारा यहां आना मेरे लिए काफी स्पेशल है। यह मेरे लिए सिर्फ टीम नहीं है, बल्कि घर है। राजस्थान रॉयल्स वह जगह है जहां मैंने अपना पहला आईपीएल जीता था, और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों के इस मौजूदा समूह के साथ मैं और भी जीत हासिल करूंगा।
तो वहीं, जडेजा के टीम से जुड़ने के बाद राॅयल्स फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने कहा- जडेजा का रॉयल्स में वापस आना हम सभी के लिए बेहद खास है। वह फ्रेंजाइजी और प्रशंसकों को अच्छी तरह समझते हैं, क्योंकि वह आरआर के आईपीएल-विजयी अभियान का हिस्सा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में वह एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, जो खेल के हर क्षेत्र में प्रभाव डाल सकते हैं।