IPL: तीन एक्टिव खिलाड़ी जो दोनों MI और CSK की ओर से खेल चुके है - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL: तीन एक्टिव खिलाड़ी जो दोनों MI और CSK की ओर से खेल चुके है

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है।

Piyush Chawla
Piyush Chawla. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 29वां मुकाबला 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों ही फ्रेंचाइजी आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। इन दोनों ने आईपीएल की ट्रॉफी को 5-5 बार अपने नाम किया है।

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। चेन्नई टीम ने अभी तक 5 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। मुंबई की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में मुंबई सातवें पायदान पर है।

ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमों की ओर से भाग ले चुके है। आज हम आपको बताते हैं तीन एक्टिव खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इन दोनों फ्रेंचाइजियों की ओर से आईपीएल में भाग लिया है।

1- पीयूष चावला

Piyush Chawla (Pic Source-Twitter)
Piyush Chawla (Pic Source-Twitter)

पीयूष चावला ने आईपीएल में अभी तक चार फ्रेंचाइजियों की ओर से भाग लिया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की शुरुआत किंग्स XI पंजाब से की थी जिसके बाद अनुभवी स्पिनर को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए देखा गया। आईपीएल 2020 में पीयूष चावला चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल हुए। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए 6 विकेट झटके।

हालांकि एक सीजन के बाद चावला को रिलीज कर दिया गया और आईपीएल 2024 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया। हालांकि इस सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला। आईपीएल 2022 के ऑक्शन में पीयूष चावला अनसोल्ड गए। आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें मुंबई टीम ने फिर से शामिल किया और इस अनुभवी स्पिनर ने 16 मैच में 22 विकेट झटके। आईपीएल 2024 में अभी तक पीयूष चावला का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने सिर्फ दो विकेट 2024 सीजन में झटके हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp