IPL: टूर्नामेंट इतिहास के तीन एक्टिव प्लेयर जिन्होंने SRH और RCB दोनों टीम की ओर से खेला क्रिकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL: टूर्नामेंट इतिहास के तीन एक्टिव प्लेयर जिन्होंने SRH और RCB दोनों टीम की ओर से खेला क्रिकेट

आईपीएल इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ने दोनों ही टीमों के लिए क्रिकेट खेला है। 

आईपीएल 2024 के 30वें मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) का सामना एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं फैंस को इस मैदान पर एक रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

तो वहीं आज इस आर्टिकल में ऐसे तीन एक्टिव खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू दोनों ही टीमों के लिए क्रिकेट खेला है। आइए इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

3. केएल राहुल (KL Rahul)

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)

वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले केएल राहुल उन एक्टिव खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलैंजर्स बैंगलुरू के लिए क्रिकेट खेला है। बता दें कि कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए की थी।

लेकिन इसके बाद वे दो सालों तक हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन साल 2016 के ऑक्शन में एक बार फिर उनकी आरसीबी टीम में वापसी हो गई थी। इसके बाद राहुल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े, जहां उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलकर सामने आया। पंजाब के लिए राहुल ने खेले गए 55 मैचों में 56.62 की औसत से 2548 रन बनाए थे।.

Page 1 / 3
Next

close whatsapp