पंजाब किंग्स में सैम करन हुए शामिल, चेन्नई सुपर किंग्स ने मजाकिया ट्वीट कर इंग्लिश ऑलराउंडर को दी बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स में सैम करन हुए शामिल, चेन्नई सुपर किंग्स ने मजाकिया ट्वीट कर इंग्लिश ऑलराउंडर को दी बधाई

पंजाब किंग्स ने इस शानदार ऑलराउंडर को 18.25 करोड़ पर में अपने दल में शामिल किया।

Sam Curran (Pic Source-Twitter)
Sam Curran (Pic Source-Twitter)

आज यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में IPL के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी। यह बोली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम और इस मुख्य टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीरीज रह चुके सैम करन के ऊपर लगी। बता दें, पंजाब किंग्स ने इस शानदार ऑलराउंडर को 18.25 करोड़ पर में अपने दल में शामिल किया।

सभी लोगों का मानना था कि सैम करन के ऊपर इस मिनी ऑक्शन में काफी बड़ी बोली लगाई जा सकती है, लेकिन यह IPL के इतिहास की सबसे बड़ी बोली होगी इस बात की किसी को उम्मीद नहीं थी। बता दें, 2020 और 2021 सत्र में सैम करन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था और उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी। 2022 सत्र में वो चोटिल होने की वजह से इस शानदार लीग में प्रतिभाग नहीं कर पाए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की

तमाम प्रशंसक इस शानदार ऑलराउंडर को एक बार फिर से चेन्नई की ओर से खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन काफी बड़ी बोली लगने के बाद CSK ने इससे पीछे हटने का फैसला किया। अब आगामी सत्र में सैम करन पंजाब किंग्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है जिसके बाद तमाम प्रशंसकों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने सैम करन को भविष्य की शुभकामनाएं दी और उन्होंने इस शानदार ऑलराउंडर का बच्चों वाला चेहरा फिल्टर के जरिए लगाकर तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर में सैम करन चेन्नई की जर्सी पहने हुए हैं और उनके माथे में टीम का हेडबैंड है। वो अंगूठे को उठाए हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘काफी मुश्किल था लेकिन हम लोगों ने भी काफी अच्छा खेला। सैम आपको भविष्य की शुभकामनाएं।’

सैम करन ने IPL के सभी रिकॉर्ड्स तोड़े:

बता दें, 2021 सत्र में पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जिसके बाद 2022 में क्रिस मॉरिस ने कमिंस की जगह ली थी। सैम करन ने हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को फाइनल में जीत दिलाई थी। वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। इसके अलावा भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।

पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए सैम करन ने अपनी पहली IPL हैट्रिक ली थी। ऐसा करने वाले वो 18वें खिलाड़ी थे। पंजाब किंग्स की ओर से करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी थे। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में यह कारनामा युवराज सिंह और अक्षर पटेल ने किया था।

अब अपने शानदार प्रदर्शन को वो आगामी सत्र में भी जारी रखना चाहेंगे। तमाम टीमें इस शानदार खिलाड़ी की महत्वता को जानती है और इसी वजह से 10 टीमों में कुल 6 टीमों ने इस इंग्लिश ऑलराउंडर पर बोली लगाई थी लेकिन अंत में जीत पंजाब किंग्स की हुई।

close whatsapp