IPL Auction 2023: 40 लाख के बेस प्राइस वाली शिवम मावी को गुजरात ने 6 करोड़ में खरीदा, राजस्थान ने अंत तक लगाया जोर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL Auction 2023: 40 लाख के बेस प्राइस वाली शिवम मावी को गुजरात ने 6 करोड़ में खरीदा, राजस्थान ने अंत तक लगाया जोर

साल 2018 से लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले शिवम मावी अब आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 

Shivam Mavi
Shivam Mavi. (Photo Source: Twitter)

IPL Auction 2023: भारतीय युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी अब आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वह साल 2018 से लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे, लेकिन इस बार आईपीएल नीलामी में 40 लाख के बेस प्राइस वाले शिवम मावी को 6 करोड़ रूपए की मोटी रकम देकर गुजरात ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

बता दें कि आईपीएल 2022 में केकेआर के लिए 6 मैचों में पांच विकेट लेने वाले मावी को कोलकाता ने अगले सीजन के शुरू होने से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। हालांकि ऑक्शन के दौरान केकेआर ने भी शिवम मावी के लिए बोली लगाई, लेकिन इसके बाद बोली राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होती हुई दिखी।

इसके बाद 40 लाख के बेस प्राइस वाले शिवम मावी को 6 करोड़ रूपए की भारी-भरकम रकम देकर गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया कर लिया है। बता दें कि आईपीएल करियर में यह मावी की दूसरी टीम है जिसके लिए वह खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इस सीजन वह अपने प्रदर्शन में सुधार करने की ओर देखेंगे, आईपीएल का पिछला सीजन उनका कुछ खास नहीं था।

आईपीएल में मावी के प्रदर्शन पर एक नजर

साल 2018 में भारत को अंडर 19 विश्व कप चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिवम मावी ने अभी तक आईपीएल के पांच सीजन खेंले हैं। इस दौरान शिवम मावी ने 32 खेलते हुए 8.71 की इकोनाॅमी और 31.4 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं।

टी-20 क्रिकेट में 30 से ज्यादा का औसत कहीं न कहीं सोचने पर मजबूर करता है, साथ ही मावी का आईपीएल 2022 इतना शानदार नहीं गया था, इस हिसाब से गुजरात टाइटंस का उनपर 6 करोड़ रूपए खर्च करना सही है या नहीं ये तो फैंस को आईपीएल 2023 के बाद पत चल ही जाएगा।

देखिए शिवम मावी को जब गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा तो फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन 

close whatsapp