IPL 2024

IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले सभी टीमों द्वारा रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

19 दिसंबर को होगा आईपीएल 2024 को लेकर ऑक्शन।

Tata IPL Trophy (Image Source: Twitter)
Tata IPL Trophy (Image Source: Twitter)

हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 का समापन हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब अपने नाम किया। इसके बाद IPL 2024 के ऑक्शन को लेकर सभी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। फैन्स में अब इस बात को जानने की उत्सुकता है कि IPL 2024 के शुरू होने से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन कब और कहां आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को होना है। वहीं, इससे पहले सारी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इसके लिएअंतिम तारीख (26 नवंबर) रखी गई है। मसलन, आईपीएल टीमें कई दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है, इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों का शामिल है।

ऐसे में आईपीएल की सभी दस टीम ऑक्शन के लिए अपने-अपने पर्स के पैसे बढ़ाने, और उनसे अपनी टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं।

टीम
रिलीज किये गए खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस (MI)
  • जयदेव उनादकट
  • ईशान किशन
  • रिले मेरेडिथ
  • पीयूष चावला
  • संदीप वारियर
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)
  • मार्कस स्टोइनिस
  • एविन लुईस
  • काइल जैमीसन
  • के गौतम
  • एडन मार्करम
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
  • आंद्रे रसेल
  • एन जगदीसन
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • डी वीज़
  • मनदीप सिंह
गुजरात टाइटंस (GT)
  • यश दयाल
  • दसुन शनाका
  • ओडियन स्मिथ
  • प्रदीप सांगवान
  • उर्विल पटेल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
  •  बेन स्टोक्स
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  • पृथ्वी शॉ
  • मनीष पांडे
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
  • हैरी ब्रूक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
  • हर्षल पटेल
  • दिनेश कार्तिक
  • फिन एलन
  • अनुज रावत
राजस्थान रॉयल्स (RR)
  • जेसन होल्डर
  • जो रूट
  • केसी करियप्पा
  • मुरुगन अश्विन
पंजाब किंग्स (PBKS)

 

  • हरप्रीत भाटिया
  • ऋषि धवन
  • बी राजपक्षे
  • मैथ्यू शॉर्ट
  • राज अंगद बावा

ऑक्शन में कितने रुपये खर्च कर पाएंगी टीमें:

2024 सीज़न के लिए अपनी टीम तैयार करने के लिए प्रत्येक टीम के पास 100 करोड़रुपये (लगभग 12.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का पर्स होगा, जो पिछले सीज़न के 95 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये अधिक है।

साथ ही प्रत्येक टीम को मिनी ऑक्शन 2024 के दिन कितना खर्च करना है, यह 2023 की नीलामी से उनके खर्च न किए गए पर्स (पैसे) के अलावा, उनके द्वारा रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों के मूल्य पर निर्भर करेगा।

close whatsapp