IPL Auction 2024: TV और फोन पर IPL ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें - जानिए डिटेल्स

IPL Auction 2024: IPL ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में टीवी चैनल्स और ऑनलाइन कहां देखें?

19 दिसंबर को हो रहा है आईपीएल ऑक्शन

IPL Auction 2024 (Image Credit- Twitter)
IPL Auction 2024 (Image Credit- Twitter)

IPL Auction 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। 26 नवंबर को खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट के जारी होने के बाद अब खिलाड़ियों की नीलामी होने के लिए एकदम तैयार है।

बता दें कि इस बार कुल 333 खिलाड़ी नीलामी में उतरने वाले हैं तो वहीं कुल 67 खाली जगह 10 फ्रेंचाइजियों के पास है, जिन्हें वह इस आगामी ऑक्शन में भरने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी।

बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में होने जा रहा है। तो वहीं इस मिनी ऑक्शन में पहली बार मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ऑक्शनर की भूमिका निभाने जा रही हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि यह पहली बार है जब आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर होने जा रहा है।

साथ ही इस ऑक्शन के होने के साथ ही आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर आप कैसे, कब और कहां इस ऑक्शन को लाइव देख सकते हैं। तो आपके ऐसे ही कुछ सवालों का जबाव हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश कर रहे हैं।

IPL Auction 2024: कहां देख सकते हैं ऑक्शन

बता दें कि आईपीएल 2024 का ऑक्शन आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। तो वहीं इसे आप ऑनलाइन जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम होते हुए भी देख पाएंगे।

IPL Auction 2024: कहां हो रहा है ऑक्शन

बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए ऑक्शन दुबई के कोका कोला एरिना में होने वाला है। तो यह पहली बार है जब आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित किया जा रहा है।

IPL Auction 2024: कब से देखे सकते हैं ऑक्शन

आईपीएल ऑक्शन दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: बला की खूबसूरत हैं आईपीएल ऑक्शनर Mallika Sagar, एक क्लिक में जाने उनके बारे में सबकुछ

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?