हमने जो आईपीएल में किया है, वैसा ही महिला आईपीएल के लिए करना चाहते हैं- अरुण सिंह धूमल
आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल का मानना है कि वूमेन आईपीएल सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट टूर्नामेंट बनकर उभरेगा।
अद्यतन - नवम्बर 8, 2022 3:58 अपराह्न

आईपीएल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। आईपीएल अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद उन्होंने एक बयान देते हुए इस बात को शीशे की तरह साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों को विश्व की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने बहुप्रतिक्षित महिला आईपीएल (WIPL) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। धूमल ने अपने बयान में इस बात की ओर इशारा किया है कि टूर्नामेंट विश्व धरोहर साबित होगा।
आईपीएल के चाहने वालों से की खास अपील
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा जिस तरह से हम इस महिला आईपीएल की योजना बना रहे हैं, वो ये है कि, हमारे पास खेल में शामिल होने वाले प्रशंसकों का एक नया सेट होगा।
आईपीएल को चाहने में महिलाएं भी पीछ नहीं है, जिन्होंने आईपीएल के फैन बेस को बढ़ाया है और वूमेन आईपीएल से इनकी संख्या में और इजाफा होगा। इसके बाद उनमें से बहुत सी इस खेल को पेशे के रूप में लेना चाहेंगी। पुरुष और महिला क्रिकेटरों को समान वेतन देने के पीछे ये और एक बड़ा कारण था।
इसके अलावा धूमल ने कहा कि चाहे महिला आईपीएल ग्रामीण इलाकों में हो या मुख्य शहरों, फैंस को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस पर फैसला बाद में लेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हम इसे (वूमेन आईपीएल) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक बनाने पर काम कर रहे हैं और हमने जो आईपीएल में किया है, वैसा ही वूमेन आईपीएल के लिए करना चाहते हैं।
मार्च 2023 में शुरु हो सकता है महिला आईपीएल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला आईपीएल का पहला सीजन मार्च 2023 में शुरु हो सकता है। पहले सीजन में पांच टीमों के भाग लेने की संभावना है। साथ ही उन टीमों के लिए ऑक्शन होना अभी बाकी है।