Chennai Super kings ने खिलाड़ियों के लिए किया खास प्लान तैयार, अब तिरुपुर में Academy खोलने को लेकर किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Chennai Super kings ने खिलाड़ियों के लिए किया खास प्लान तैयार, अब तिरुपुर में Academy खोलने को लेकर किया ऐलान

Chennai Super kings के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि, सुपर किंग्स एकेडमी में हमारा मिशन पूरे तमिलनाडु में प्रतिभाओं को तराशना है।

CSK Franchise Stadium (Photo Source: Twitter)
CSK Franchise Stadium (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु के तिरुपुर में अपनी सुपर किंग्स एकेडमी खोलने का ऐलान किया है। बता दें यह स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थित होगी जो चेन्नई से करीब 460 किलोमीटर दूर है।

यह एकेडमी क्रिकेटरों के लिए टॉप लेवल की सुविधाएं प्रदान करेगी। इसके अलावा, इसमें चार टर्फ, दो मैटिंग और दो एस्ट्रोटर्फ सरफेस सहित आठ पिचों की विशेषता वाला एक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। इतना ही नहीं इसमें फ्लड लाइटें भी लगाई गई हैं। बता दें यह कार्यक्रम दिसंबर 2023 से शुरू होकर 6 से 23 वर्ष की आयु के लड़कों और लड़कियों के लिए उपलब्ध होगा।

दरअसल एकेडमी का लक्ष्य युवा क्रिकेटरों की क्षमता का पहचान करना होगा। इस घोषणा के साथ CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें MyKhel से बातचीत करते हुए कासी विश्वनाथन ने कहा कि, सुपर किंग्स एकेडमी में हमारा मिशन पूरे तमिलनाडु में प्रतिभाओं को तराशना है।

चेन्नई, सेलम, होसुर, त्रिची और तिरुनेलवेली में केंद्र पहले से ही सफलतापूर्वक चल रहे हैं

चेन्नई, सेलम, होसुर, त्रिची और तिरुनेलवेली में केंद्र पहले से ही सफलतापूर्वक चल रहे हैं और अब हम तिरुपुर को अपने नवीनतम स्थान के रूप में जोड़कर अपनी पहुंच को और आगे बढ़ाकर खुश हैं। इसके अलावा याली स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विष्णु गोविंद ने भी आयोजन स्थल की घोषणा पर अपनी खुशी जाहिर की है।

गोविंद ने कहा कि, हम सुपर किंग्स एकेडमी के साथ अपनी पार्टनरशिप के माध्यम से तिरुपुर में वर्ल्ड लेवल क्रिकेट कोचिंग सुविधाएं लाने के लिए काफी उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र से बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं को उजागर करना, उन्हें स्पेशल कोचिंग और टॉप लेवल की सुविधाओं का अनुभव प्रदान करना है। अप्रैल 2022 में सुपर किंग्स अकादमी के खुलने के बाद से academy ने देश में कई स्थानों पर खुद को स्थापित किया है, और तिरुपुर में इसके नए केंद्र खुलने के साथ, यह निश्चित रूप से युवाओं के लिए पॉजिटिव रिजल्ट देगा।

यहां पढ़ें: Team India में वापसी पर Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे खुद पर शक था कि……

close whatsapp