IPL और CPL की वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं: ओबेद मैकॉय - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL और CPL की वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं: ओबेद मैकॉय

CPL के इस संस्करण में ओबेद मैकॉय बारबाडोस रॉयल्स (BR) से खेलेंगे।

Obed McCoy (Photo Source: IPL/BCCI)
Obed McCoy (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अहम भूमिका निभा कर सुर्खियां बटोरने के बाद अपने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 16 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 10वें सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस संस्करण में ओबेद मैकॉय बारबाडोस रॉयल्स (BR) से खेलेंगे।

ओबेद मैकॉय ने कहा कि, ‘निश्चित रूप से यह मेरे लिए एक नई फ्रेंचाइजी है और मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है। हमारी टीम में कई सारे परिचित चेहरे भी हैं। IPL से मेरी शुरुआत हुई और मुझे इस बात की खुशी है कि फ्रेंचाइजी ने फिर से मुझ पर भरोसा किया। यहां मुझे घर जैसा लग रहा है और आने वाले मुकाबलों का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

भले ही मैकॉय इस संस्करण में IPL ट्रॉफी अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि CPL के आगामी संस्करण में वो इस ट्रॉफी को अपने नाम जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि, ‘हम यहां CPL कप जितने आए हैं और मेरा यही प्लान है कि मैदान पर उतरकर ज्यादा से ज्यादा विकेट अपने नाम कर पाऊं।’

बारबाडोस रॉयल्स का पहला मुकाबला सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स से

बारबाडोस रॉयल्स 2 सितंबर को अपना पहला मुकाबला सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स से साथ खेलेगी। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो करेंगे। वहीं बारबाडोस की कप्तानी डेविड मिलर को सौंपी गई है। टीम में कई जाने-माने चेहरे हैं।

बता दें, IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात देकर कप अपने नाम किया था। डेविड मिलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, वहीं ओबेड राजस्थान की ओर से खेले थे। अब CPL में यह दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। ओबेद मैकॉय ने शानदार गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा के साथ अपने काम के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि, ‘मलिंगा ने मुझसे कहा कि, ऐसा उनके साथ भी कई बार हुआ है जब उन्हें भी चोटिल होने के बाद टीम में वापसी करनी पड़ी है लेकिन उन्होंने जल्द से जल्द पिच और बाकी चीजों को समझा और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मुझे यह सलाह दी कि ज्यादा से ज्यादा नेट्स में गेंदबाजी करें। मुझे लगता है कि इसी वजह से मैं अपने लय में वापस आ पाया।

IPL को लेकर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने कहा कि,’IPL की शुरुआत में मैं चोट से ठीक होकर वापस आया और सच बताऊं तो मुझे उस समय कुछ नहीं समझ आ रहा था। टीम के साथियों ने और गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने मेरा बहुत साथ दिया। मैं नेट्स में लगातार अभ्यास करता रहा जिस वजह से मैं अपनी लय में वापस आ गया।

close whatsapp