आईपीएल इतिहास ये 5 शर्मनाक घटनाएं जिसने आईपीएल को किया बदनाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल इतिहास ये 5 शर्मनाक घटनाएं जिसने आईपीएल को किया बदनाम

Preity Zinta's at IPL Auction
Preity Zinta’s at IPL Auction(Photo Source: Twitter)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों को लोग भगवान की तरफ भी पूजते हैं क्रिकेट के खेल में क्रिकेट प्रेमी का दिल इतना जुड़ा होता है कि उसमें होनी वाली घटनाओं से उन्हें भी काफी आहत होती है वहीं क्रिकेट स्कोर कभी कभी खिलाड़ी भी अपनी हरकतों की वजह से बदनाम कर देते हैं और आईपीएल के मंच पर भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे क्रिकेट बदनाम भी हुआ है और आज हम आईपीएल में घटी ऐसी ही 5 घटनाओं के बारे में बात करेंगे जिसने क्रिकेट को बदनाम किया है.

1. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर प्रतिबंध: 

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का प्रतिबंध लगा था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने जांच में स्पॉट फिक्सिंग के मामले की पुष्टि भी की थी जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक के दमाद आईपीएल में सट्टा लगाते थे. और इसमें राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का भी नाम सामने आया वही राज कुंद्रा ने इसे स्वीकार भी किया था. जिसकी वजह से दोनों टीम पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था वही अब 2 साल के बाद दोनों टीम आईपीएल सीजन 11 में मैदान में उतरेगी.

2. ललित मोदी बीसीसीआई से बाहर: 

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

टी-20 फॉर्मेट में आईपीएल को ललित मोदी ने ही क्रिकेट प्रेमियों के सामने लाया था. और आईपीएल के तर्ज पर है कई क्रिकेट लीग का आयोजन भी हुआ है लेकिन इसी आईपीएल में ललित मोदी ने भी कई बड़े-बड़े घोटाले भी किए हैं. आईपीएल की नीलामी में भी उसका असर देखने को मिलता था जिसकी वजह से बीसीसीआई ने ललित मोदी को कमिश्नर के पद से हटा दिया.

3. राजस्थान रॉयल्स की स्पॉट फिक्सिंग: 

Supreme Court-BCCI-Shreesanth
Supreme Court tells BCCI to give answer in 4 week (Photo Source: Twitter)

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से साल 2013 में 16 मई को आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वह तीनों खिलाड़ी थे श्रीसंत, अंकित चवण और अजित चंदिला. और इन तीनों खिलाड़ियों को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया. श्रीसंत ने 14 रन देने के लिए पैसे लिए थे.

4. वानखेड़े में शारूख विवाद: 

Kolkata Knight Riders co-owner Shah Rukh Khan
Actor and Kolkata Knight Riders co-owner Shah Rukh Khan. (Photo: Dhananjay TK/IANS)

साल 2012 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स बीच मैच हुई जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की. लेकिन मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान और सिक्योरिटी गार्ड के बीच विवाद हो गया खबरों के मुताबिक शाहरुख खान सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए और सिक्योरिटी गार्ड को गाली भी दी सिक्योरिटी गार्ड का कहना था कि शाहरुख खान ने शराब पी रखी थी इस घटना के बाद उन्हें 5 साल के लिए वानखेड़े स्टेडियम से बैन कर दिया गया.

5. हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़: 

Harbhajan Singh
(Photo Source: DainikBhaskar.com)

साल 2008 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के तीसरे मैच के अंत में हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. मैच खत्म होने के बाद जब हाथ मिलाने की बारी आई तो हरभजन सिंह ने हाथ मिलाने के बजाय श्रीसंत को बिना गुस्साए एक थप्पड़ जड़ दिया और उस थप्पड़ के बाद श्रीसंत मैदान में रोने भी लगे थे वहीं हरभजन सिंह की इस हरकत की वजह से उन्हें आईपीएल में हमेशा के लिए बंद भी कर दिया गया था.

close whatsapp