किसी भी खिलाड़ी को अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित होना है तो उसके लिए उन्हें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है: टॉम मूडी - क्रिकट्रैकर हिंदी

किसी भी खिलाड़ी को अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित होना है तो उसके लिए उन्हें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है: टॉम मूडी

टॉम मूडी के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है अगर उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में जगह बनानी है।

Tom Moody
Tom Moody. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि अगर किसी भी खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयनित होना है तो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग और ILT20 जैसे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद ही जरूरी है। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 इसी साल जून महीने से शुरू हो रहा है और यह वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।

सभी टीमें इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। टॉम मूडी के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है अगर उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में जगह बनानी है।

NDTV के मुताबिक टॉम मूडी ने कहा कि, ‘इंडियन प्रीमियर लीग मार्च और मैं महीने में खेला जाएगा। ऐसे और भी टूर्नामेंट है जिसमें किसी भी खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। ILT20 जैसे शानदार फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी हाई क्वालिटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि वो अपनी राष्ट्रीय टीम में वापस से शामिल हो सके।

अगर आप लगातार रन बनाएंगे और विकेट लेंगे तो चयनकर्ताओं को भी आपके चयन को लेकर आपस में काफी परेशानी होगी। आपको राष्ट्रीय टीम में जगह जरूर मिल सकती है और इस समय सभी लोगों की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगी।’

वेस्टइंडीज की परिस्थितियों को टॉप खिलाड़ी बहुत जल्दी समझ लेंगे: टॉम मूडी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज में पहले खेल चुके हैं और US में उनके लिए कई चीजें काफी नई होने वाली है। वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की बात की जाए तो उन्हें इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की आदत है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इन पिचों को बहुत ही जल्द समझ लेंगे और अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। फिर चाहें वो 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करना हो या छोटे स्कोर हो।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पूरी दुनियाभर से कई शानदार खिलाड़ियों को हिस्सा लेते हुए देखा जाएगा। अब देखना यह है कि कौन-कौन से खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए