KKR vs DC Pitch & Weather Report

KKR vs DC: Weather & पिच रिपोर्ट और ईडन गार्डन्स का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-47 के लिए

आईपीएल 2024 में 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा।

Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)

IPL 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ईडन गार्डेंस, कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि, मैच के दौरान ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच और यहां का मौसम कैसा रहने वाला है।

IPL 2024: KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स में आखिरी मैच केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। अब तक खेले गए सभी मुकाबले में बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। सोमवार के मैच के लिए विकेट भी बल्लेबाजी के लिए शानदार होने की उम्मीद है और गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

IPL 2024: KKR vs RCB: कोलकाता का Weather Report

29 अप्रैल को कोलकाता में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। फैंस और खिलाड़ियों को गर्मी के कारण जरूर मुश्किल हो सकती है। मैच के तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। ह्यूमिडिटी लगभग 46% रहेगी और हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

IPL Stats and Records at Eden Gardens

आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर अब तक 91 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 54 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान अब तक भी मैच ऐसा नहीं हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकला हो। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 160 है।

कुल मैच 91
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 37
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 54
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता 48
टॉस हारने वाली टीम ने जीता 43
नो रिजल्ट 0
हाईएस्ट टीम टोटल 262/2
लोएस्ट टीम टोटल 49
पहली पारी का औसत स्कोर 160
सबसे बड़ा लक्ष्य जिसका सफलतापूर्वक से पीछा किया गया हो 262

close whatsapp