एमएस धोनी हुए चोटिल

IPL 2024: मजबूरी में खेल रहे हैं एमएस धोनी, पैर में लगी है गंभीर चोट, जल्द ले सकते हैं संन्यास!

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में हर मैच में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी की है।

Harshal Patel and MS Dhoni (Pic Source-X)
Harshal Patel and MS Dhoni (Pic Source-X)

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक जहां भी खेला है, वहीं उन्होंने अपना होम ग्राउंड बनाया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं एमएस धोनी। फैंस पूरे सीजन के दौरान एमएस धोनी को मैदान पर देखने के लिए बेचैन रहते हैं। लेकिन हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जब नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उनकी काफी आलोचना हुई।

कुछ क्रिकेटर्स ने तो यहां तक कह दिया था कि, धोनी को अब क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए। लेकिन एमएस धोनी को लेकर जो एक खुलासा हुआ है, वो अपने आप में काफी चौंकाने वाला है। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी के पैर में चोट है। इस वजह से वे ज्यादा भाग-दौड़ नहीं कर सकते। यही वजह है कि एमएस धोनी आखिरी के एक या दो ओवर में बल्लेबाजी के लिए आते हैं।

एमएस धोनी को लेकर CSK के अधिकारियों ने दिया बड़ा बयान

सीएसके के सूत्रों ने बताया है कि एमएस धोनी के पैर की एक मसल फटी हुई है, जिसके कारण वे तेज नहीं दौड़ सकते। सूत्र ने बताया है कि वे पूरा आईपीएल इस समस्या के साथ खेल रहे हैं। इसके पीछे की वजह एक और है कि टीम में कोई अन्य विकेटकीपर नहीं है। डेवोन कॉनवे टीम का हिस्सा थे, लेकिन वे भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

सूत्रों ने बताया, “इस साल के आईपीएल की शुरुआत में ही उनके पैर में दिक्कत आ गई थी और टीम के दूसरे विकेटकीपर डेवोन कॉनवे, जो टूर्नामेंट से पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए थे, अगर उपलब्ध होते तो एमएस धोनी ने शायद खुद को ब्रेक देने के बारे में सोचा होता।

स्थिति ऐसी है कि धोनी को दर्द के बावजूद खेलना पड़ रहा है, दवाएं लेनी पड़ रही हैं और दौड़ कम करने की कोशिश करनी पड़ रही है। दरअसल, डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज के पास कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि टीम चोटों के कारण कमजोर हो गई है।”

close whatsapp