IPL 2024: 'शेर अकेला राजा है' रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘शेर अकेला राजा है’ रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान

हाल में ही आईपीएल 2024 के लिए कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हैं सिद्धू

Navjot Singh Sidhu and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Navjot Singh Sidhu and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर, राजनेता और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्दू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिद्धू का कहना है कि रोहित कप्तानी के राजा हैं।

गौरतलब है कि हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल 2024 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ हिंदी कमेंट्री के लिए जुड़े हैं। तो वहीं टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्होंने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ी बात बोल गए नवजोत सिंह सिद्धू

बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कहा- शेरों के आगे भेड़ें क्या, एक मद माता, खाजा है। बाकी सारी दुनिया प्रजा, शेर अकेला राजा है। उसकी कप्तानी के बारे में मुझे ये कहना है कि सौ भेड़ों के आगे एक शेर लगा दो, दो भेड़ें शेर हो जाती हैं, लेकिन सौ शेरों के आगे एक भेड़ लगा दो तो शेर ढेर हो जाते हैं। तो शेरों के आगे बब्बर शेर लगे तो इंडियन टीम बनती है।

देखें नवजोत सिंह सिद्दू की ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलती हुई नजर आएगी। हालांकि, आईपीएल 2024 में वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने से पहले मुंबई को पांच बार की चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है। हालांकि, देखने लायक बात होगी कि हार्दिक की कप्तानी में मुंबई कैसा प्रदर्शन करने वाली हैं?

close whatsapp