Purple Cap Winners list: यहां सभी आईपीएल पर्पल कैप के विजेताओं की सूची देखें

IPL Purple Cap Winners List from 2008 to 2023: यहां पर देंखे सारे विनर्स की सूची

आईपीएल 2023 के पर्पल कैप विजेता मोहम्मद शमी बने

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter/IPL)
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter/IPL)

IPL Purple Cap Winners List from 2008 to 2023: आईपीएल 2023 अब खत्म हो चुका है। लगभग 60 दिनों और 74 मैचों बाद आईपीएल के चैंपियन का पता चल गया है। इस बार आईपीएल ट्राॅफी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया है। बता दें कि फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात को हराकर कुल पांचवी बार इस खिताब को अपने नाम किया है।

तो वहीं फाइनल विजेता का पता चलने के बाद टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणी में अवाॅर्ड मिले हैं। तो वहीं गेंदबाज द्वारा शानदार प्रदर्शन और सबसे ज्यादा विकेट लेने पर गेंदबाज को पर्पल कैप के अवाॅर्ड से नवाजा गया है।

आईपीएल में पर्पल कैप जीतना गेंदबाज का पहला सपना

बता दें कि अगर आप आईपीएल में खेलने वाले गेंदबाज खिलाड़ियों से पूछेंगे कि आपका सपना क्या है, तो उनका पहला जबाव होगा कि पर्पल कैप जीतना। जिस तरह से आईपीएल में बल्लेबाज के लिए ऑरेंज कैप महत्वपूर्ण होती है, ठीक उसी प्रकर एक गेंदबाज के आईपीएल करियर में पर्पल कैप का भी बहुत महत्व है।

बता दें कि पिछले साल के पर्पल कैप विनर युजवेंद चहल इस बार भी रेस में बने रहे, लेकिन आईपीएल 2023 की पर्पल कैप को भारतीय और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि शमी ने आईपीएल 2023 में खेले गए 17 मैचों में कुल 28 विकेट अपने नाम किए हैं व आईपीएल के 16वें सीजन की पर्पल कैप को अपने नाम किया है।

देंखे आईपीएल में पर्पल कैप विजेताओं की सूची (2008-2023)

साल खिलाड़ी टीम विकेट
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान राॅयल्स 22
2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जस 23
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जस 21
2011 लासिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 28
2012 मोर्ने मोर्कल दिल्ली डेयरडेविल्स 25
2013 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 32
2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 23
2015 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 26
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 23
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 26
2018 एंड्रयू टाइ किंग्स इलेनव पंजाब 24
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 26
2020 कागिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 30
2021 हर्षल पटेल राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर 32
2022 युजवेंद्र चहल राजस्थान राॅयल्स 27
2023 मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस 28

 

close whatsapp