IPL: आईपीएल इतिहास में RCB के तीन महान बल्लेबाज, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए
अभी तक एक भी आईपीएल सीजन नहीं जीत पाई है आरसीबी
अद्यतन - Mar 25, 2023 8:20 pm

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है और लीग के 16वें सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी खिताब जीतने की प्रवल दावेदार मानी जा रही है।
तो वहीं अभी तक 15 साल के आईपीएल इतिहास में कई बेहतरीन क्रिकेटरों ने टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ आज हम आपको इस आर्टिकल में टीम इतिहास के 3 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आज तक फ्रेंचाइजी का महान बल्लेबाज माना जाता है। तो कौन हैं 3 खिलाड़ी? आइए जानते हैं-
3) क्रिस गेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल आरसीबी से साल 2011 में जुड़े थे और उससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। तो वहीं आरसीबी के लिए अपने पहले ही मैच में गेल ने 55 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली थी।
साथ ही वह आरसीबी के लिए 2013 सीजन में 700 से अधिक रन जड़ चुके हैं, जिसमें पुणे वाॅरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की पारी भी शामिल है, जो आज तक लीग का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। आरसीबी के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल इस खिलाड़ी ने टीम के लिए 91 मैचों में 42.29 की औसत व 154.40 के स्ट्राइक रेट से 3420 रन बनाए थे।