RR vs MI Pitch & Weather Report

RR vs MI: Weather रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट और सवाई मानसिंह स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-38 के लिए

22 अप्रैल को जयपुर में आमने-सामने होंगी राजस्थान और मुंबई की टीम।

Sawai Mansingh Stadium Jaipur (Photo Source: X/Twitter)
Sawai Mansingh Stadium Jaipur (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। यह इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले इस सीजन में ये टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी, जहां राजस्थान ने जीत दर्ज की थी। इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे कि इस मैच के दौरान जयपुर का मौसम और वहां की पिच का मिजाज कैसा होगा।

IPL 2024: RR vs MI: सवाई मानसिंह स्टेडियम की Pitch रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ये विकेट तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही यहां 200 का आंकड़ा पार हो सका है। सवाई मानसिंह की बाउंड्री भी अन्य मैदानों के मुकाबले बड़ी हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुन सकती है।

IPL 2024: RR vs GT: जयपुर का Weather रिपोर्ट

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान जयपुर में बारिश होने की संभावना बहुत कम है। दिन के समय तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा, वहीं मैच के दौरान काफी ह्यूमिडिटी भी रहेगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

Sawai Man Singh Stadium Stats in IPL

आईपीएल 2024 में अब तक कुल 4 मैच यहां खेले जाने के साथ, इस स्टेडियम में खेले गए मैचों की कुल संख्या 56 है। इस स्टेडियम में 36 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए हैं। इसलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का लक्ष्य 160 रन से अधिक का बड़ा स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को दबाव में लाना होगा। 

कुल मैच 56
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 20
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 36
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता 28
टॉस हारने वाली टीम ने जीता 25
नो रिजल्ट 0
हाईएस्ट टीम टोटल 217/6
लोएस्ट टीम टोटल 59
पहली पारी का औसत स्कोर 160
हाईएस्ट टोटल जिसे हासिल किया गया 215

close whatsapp