IPL 2024: गुजरात टाइटंस के ऑनलाइन टिकट की उपलब्धता और प्राइस लिस्ट के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के ऑनलाइन टिकट की उपलब्धता और प्राइस लिस्ट के बारे में जाने यहां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले 21 मैच के शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

Gujarat Titans Champions. (Photo Source: IPL/BCCI)
Gujarat Titans Champions. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शानदार टूर्नामेंट मार्च महीने में ही शुरू होने वाला है। गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेलेंगे।

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले 21 मैच के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जनरल चुनाव के शेड्यूल के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बाकी मैच के शेड्यूल की घोषणा करेंगे। इन 21 मैच में गुजरात टाइटंस 2 मैच अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेंगे।

गुजरात टाइटंस के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बुक कर सकते हैं, साथ ही मुकाबलों की डेट्स और प्राइस लिस्ट:

गुजरात टाइटंस के घर में खेले जाने वाले मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध है। क्रिकेट फैंस ऐसे पेटीएम इंसाइडर से ले सकते हैं। इन टिकट का शुरुआती प्राइस ₹900 है और यह ₹15000 तक है।

गुजरात टाइटंस के इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के टिकट की बुकिंग:

पहला स्टेप: पेटीएम इंसाइडर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अहमदाबाद को लोकेशन के रूप में सेलेक्ट करें।

दूसरा स्टेप: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 के Section में जाए और Buy Now पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप: जो भी सीट आपको चाहिए उसका चयन करें और कार्ट में डालें

चौथा स्टेप: क्रिकेट फैंस अपने दो पहिए वाहन और चार पहिए वाहन की पार्किंग को भी बुक कर सकते हैं।

पांचवा स्टेप: अपने टिकट डिलीवरी पता को डालें और कांटेक्ट डिटेल को भरकर कंटिन्यू में क्लिक करें।

स्टेप 6: आपको जैसे भी पेमेंट करनी है उसे क्लिक करें और ईमेल और फोन नंबर डालें।

बता दें, गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। अब देखना यह है कि आगामी सीजन को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए