आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टॉप 5 बल्लेबाजी प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टॉप 5 बल्लेबाजी प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो डेविड वार्नर की कप्तानी में उन्होंने 2016 संस्करण की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

David Warner of the Su
David Warner of SRH. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में गिना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो डेविड वार्नर की कप्तानी में उन्होंने 2016 संस्करण की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस सीजन में डेविड वार्नर ने 17 मैच में 151 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे।

यही नहीं और भी ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आज हम आपको बताते हैं इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन।

5- हेनरिक क्लासेन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 104 रनों की पारी, 2023 में

Heinrich Klassen (Pic Source-Twitter)
Heinrich Klassen (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था हालांकि हेनरिक क्लासेन ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 51 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 187 रनों का टारगेट दिया। हालांकि विराट कोहली ने भी आरसीबी की ओर से शतक जड़ा और हैदराबाद टीम को इस मैच में हार झेलनी पड़ी।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp