IPL: इन 5 गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीताया था हारा हुआ मैच
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद पहला मुकााबबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।
अद्यतन - Mar 20, 2024 3:47 pm

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहली आईपीएल ट्रॉफी 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीती थी। इस सीजन में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार था। भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 23 विकेट अपने नाम किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बार 2020 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। जिसके बाद से टीम ने कई कप्तान बदले, लेकिन कुछ खास नतीजा नहीं मिल पाया। पिछले सीजन SRH ने पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर जगह बनाई थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रूपए में खरीदा था। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस आईपीएल के आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पैट कमिंस अपनी कप्तानी में टीम को सफलता दिलाने चाहेंगे। आईपीएल 2024 शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचा है। सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के टॉप-5 बेस्ट प्रदर्शन के बारे में बताते हैं-
IPL इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) गेंदबाजों के टॉप-5 परफॉर्मेंस पर डालें एक नजर-
5. उमरान मलिक बनाम गुजरात टाइटंस (2022)

IPL 2022 का सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए काफी खराब रहा था। उमरान मलिक 14 मैचों में 22 विकेट लेकर टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वानखेड़े में खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने 25 रन देकर पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था।
उमरान मलिक ने शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। लेकिन राशिद खान के 11 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी के बल पर गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थी। शानदार प्रदर्शन के लिए उमरान मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था।