IPL 2023: टूर्नामेंट के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: टूर्नामेंट के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल

24 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से मात दी।

Aakash Madhwal (Photo Source: Twitter)
Aakash Madhwal (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ऐसा काफी बार देखने को मिला है कि गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इन गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने यह उपलब्धि महज 3.3 ओवर में हासिल की।

आज हम आपको बताते हैं इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के बारे में।

5- आकाश मधवाल (MI) बनाम LSG (2023), 5/5 (3.3 ओवर)

24 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से मात दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की की।

4- अनिल कुंबले (RCB) बनाम RR (2009) , 5/5 (3.1 ओवर)

इंडियन प्रीमियर लीग 2009 के दूसरे मुकाबले में अनिल कुंबले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3.1 ओवर में 5 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स मात्र 58 रन पर ऑलआउट हो गई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया।

3- एडम जम्पा (RPS) बनाम SRH (2016), 6/19 (4 ओवर)

इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में एडम जम्पा राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके। हालांकि इसके बावजूद राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई।

2- सोहेल तनवीर (RR) बनाम CSK (2008), 6/14 (4 ओवर)

इंडियन प्रीमियर लीग 2008 सीजन में पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अंतराल में विकेट झटके।

1- अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम SRH, 6/12 (3.4 ओवर)

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में अल्जारी जोसेफ मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे। उनका डेब्यू काफी कमाल का रहा। अल्जारी जोसेफ ने अपने डेब्यू मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से मात दी।

close whatsapp