IPL में KKR की ओर से खेलने वाले 5 खिलाड़ी जिन्होंने भारतीय टीम की ओर से भी किया दमदार प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में KKR की ओर से खेलने वाले 5 खिलाड़ी जिन्होंने भारतीय टीम की ओर से भी किया दमदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 55 लाख रुपए में री-साइन किया।

Nitish Rana
Nitish Rana. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो उन्होंने इस जबरदस्त टूर्नामेंट की ट्रॉफी को दो बार अपने नाम किया है। ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाज़ी की।

हर सीजन में ऐसा देखा गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने ज्यादा पैसे खर्च ना करते हुए कुछ लोकल भारतीय खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है और उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 55 लाख रुपए में री-साइन किया। उन्होंने 2023 सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अब कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी यही चाहते हैं कि रिंकू सिंह बहुत जल्द भारतीय टीम की ओर से भी खेलते हुए नजर आए।

रिंकू सिंह के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ और भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी या गेंदबाजी की लेकिन उन्हें भारतीय टीम से मौका नहीं मिला। आज हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स पर उसे अच्छा प्रदर्शन किया और फिर बाद में वो भारतीय टीम की ओर से भी मुकाबले खेले।

5- वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer. (Photo Source: Twitter/IPL)
Venkatesh Iyer. (Photo Source: Twitter/IPL)

वेंकटेश अय्यर ने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2021 सीजन में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अभी तक वेंकटेश अय्यर ने KKR के लिए 36 मुकाबलों में 130.24 के स्ट्राइक रेट से 956 रन बनाए हैं।

पिछला सीजन वेंकटेश अय्यर के लिए इतना अच्छा नहीं रहा था। वो अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे जिसकी वजह से टीम भी जबरदस्त प्रदर्शन करने में विफल रही। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुमूल्य शतक जड़ा।

सबसे खास बात यह है कि वेंकटेश अय्यर ने भारतीय टीम की ओर से भी खेला हुआ है। उन्होंने 9 टी-20 मुकाबलों में 162.19 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2 मुकाबलों में 24 रन जड़े हैं। IPL 2023 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि वो वापस भारतीय टीम में जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp