CricTracker के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राशिद लतीफ से जाने आईपीएल और पीएसएल में कौन-सी लीग है ज्यादा बेहतर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

CricTracker के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राशिद लतीफ से जाने आईपीएल और पीएसएल में कौन-सी लीग है ज्यादा बेहतर?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है।

Rashid Latif (Pic Source-X)
Rashid Latif (Pic Source-X)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। राशिद लतीफ ने कमेंट्री में भी अपनी छाप छोड़ी है। राशिद लतीफ को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेट को लेकर कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करते हुए सुना जाता है।

हाल ही में पूर्व कप्तान ने Crictracker के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आईपीएल बनाम पीएसएल डिबेट को लेकर अपना पक्ष रखा। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

सवाल: आपको लगता है कि शाहीन शाह अफरीदी को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कप्तानी पद से हटाने के बाद उनके टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन में बदलाव देखने को मिलेगा?

इससे उनके प्रदर्शन में कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह टी20 फॉर्मेट है और शाहीन शाह अफरीदी इस प्रारूप को काफी अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हें नई गेंद से अपने पहले दो ओवर पर फोकस करना होगा। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो कुछ भी किया वो बिल्कुल भी सही नहीं था। कप्तानी पद से हटाने के पीछे हमेशा कोई ना कोई महत्वपूर्ण बात जरूर होती है।

शाहीन को हटाकर बाबर आजम को कप्तानी नहीं देनी चाहिए थी और यह बहुत ही गलत फैसला है। मैं यह इसलिए कह रहा, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हम हार गए थे और उसके बाद अपने टी20 और टेस्ट प्रारूप के कप्तान को बदला था। आखिर यह क्यों किया गया मुझे यह नहीं समझ आ रहा। इसके बाद शाहीन ने 5 मैच की टी20 सीरीज में कप्तानी की। लेकिन यह बहुत ही छोटा सैंपल था क्योंकि उन्होंने लाहौर टीम की ओर से खेलते हुए दो पाकिस्तान सुपर लीग के टाइटल अपने नाम किए हैं।

सवाल: अगर आप फैसला लेने के पद में होते तो किसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कप्तान नियुक्त करते?

अगर मैं इस पद पर होता तो सबसे पहले काम में मुख्य कोच को नियुक्त करता। लेकिन आपको खिलाड़ियों को और विदेशी या लोकल कोच को समय देना बेहद जरूरी है। पाकिस्तान के साथ यह हमेशा ही देखा गया है कि उन्होंने तुरंत बदलाव किए हैं। उदाहरण के तौर पर आपने देखा कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को टीम में शामिल कर लिया गया है।

कुछ और खिलाड़ी भी योजना में थे, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया। इस मानसिकता को तुरंत बदल देना चाहिए। ऐसे आपको रिजल्ट भी मिलना बहुत ही मुश्किल है और इन बदलाव से भी कोई फायदा नहीं होगा।

सवाल: पाकिस्तान के लिए आप विदेशी कोच चुनना चाहेंगे या लोकल कोच?

हमें भारत से चीज सीखनी चाहिए। उनके पास पहले विदेशी कोच जॉन राइट थे जिन्होंने सौरव गांगुली के साथ काफी अच्छा कार्य किया। इसके बाद ग्रेग चैपल आए और फिर Gary Kirsten जिन्होंने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप अपनी कोचिंग में जिताया। Duncen Fletcher की कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीता।

हालांकि, इसके बाद भारत ने पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को टीम की कोचिंग सौंपी। इसलिए पाकिस्तान को सीखना चाहिए और अपने लोकल कोच और पुरुष खिलाड़ियों के ऊपर समय निवेश करना चाहिए।

सवाल: कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल से बेहतर मानते हैं? आप क्या कहना चाहेंगे इस पर?

आईपीएल बनाम पीएसएल कभी डिबेट है ही नहीं। अगर कोई पाकिस्तानी ऐसा सोचता है तो यह ठीक है। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग को अभी भी बढ़ाना बेहद जरूरी है। जब भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए कहा गया, यह टूर्नामेंट और भी बेहतर हुआ है।

कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में भाग लिया हुआ है और उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। हालांकि, अब भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी इवेंट्स में ही मैच देखने को मिलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का बाजार बहुत ही बड़ा है और पिछले 15 सालों से सिर्फ पाकिस्तान खिलाड़ियों के लिए ही यहां जगह नहीं है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए