Irani Cup 2023: रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश को 238 रन से धोया - क्रिकट्रैकर हिंदी

Irani Cup 2023: रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश को 238 रन से धोया

ग्वालियर में खेले गए ईरानी कप 2022-23 सत्र में रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश को 238 रन से मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की।

Irani Cup 2023 winner Rest Of India (Pic Source-Twitter)
Irani Cup 2023 winner Rest Of India (Pic Source-Twitter)

ग्वालियर में खेले गए ईरानी कप 2022-23 सत्र में रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश को 238 रन से मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से यशस्वी जयसवाल ने दोनों पारियों में कमाल की बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस शानदार मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 484 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल ने 259 गेंदों में 30 चौके और तीन छक्कों की मदद से 213 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। यशस्वी के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने भी 240 गेंदों में 17 चौके और दो छक्कों की मदद से 154 रन बनाए।

मध्य प्रदेश की ओर से आवेश खान ने चार विकेट झटके जबकि अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो विकेट झटके। अंकित कुशवाहा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

जवाब में मध्य प्रदेश 294 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से यश दुबे ने तो 258 गेंदों में 16 चौकों की मदद से सर्वाधिक 109 रन बनाए। सारांश जैन ने 66 रन का योगदान दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से पुलकित नारंग ने 4 विकेट झटके जबकि नवदीप सैनी ने 3 विकेट अपने नाम किए। मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए।

यशस्वी जयसवाल ने दूसरी पारी में भी बनाया बड़ा स्कोर

रेस्ट ऑफ इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाए। टीम की ओर से एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 144 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मध्य प्रदेश की ओर से आवेश खान, शुभम शर्मा, अंकित कुशवाहा और सारांश जैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। कुमार कार्तिकेय को एक विकेट मिला।

मध्य प्रदेश की ओर से दूसरी पारी में हिमांशु मंत्री ने 53 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मध्य प्रदेश अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 198 रन ही बना पाया। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने तीन विकेट हासिल किए जबकि मुकेश कुमार, पुलकित नारंग और अतीत सेठ ने दो-दो विकेट झटके।

close whatsapp