Irani Cup 2023: 79 रनों पर सिमटी सौराष्ट्र की पूरी टीम, Rest of India ने प्रचंड जीत हासिल कर ट्रॉफी पर किया कब्जा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Irani Cup 2023: 79 रनों पर सिमटी सौराष्ट्र की पूरी टीम, Rest of India ने प्रचंड जीत हासिल कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र के खिलाफ 175 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Rest Of India (Photo Source: X/Twitter)
Rest Of India (Photo Source: X/Twitter)

Irani Cup 2023 का फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र (Saurashtra) और रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) के बीच 1 अक्टूबर से खेला जा रहा था। रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान हनुमा विहारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। रेस्ट ऑफ इंडिया पहली पारी में 308 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सौराष्ट्र पहली पारी में 214 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

रेस्ट ऑफ इंडिया दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और टीम 160 रनों पर ऑलआउट हो गई। सौराष्ट्र (Saurashtra) के सामने जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम 79 रनों पर ऑलआउट हो गई और रेस्ट ऑफ इंडिया ने 175 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

Saurashtra vs Rest of India: पहली पारी में कुछ ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) का प्रदर्शन अच्छा ही था। मयंक अग्रवाल ने (32 रन), हनुमा विहारी (33 रन), केएस भरत (36 रन) और सौरभ कुमार ने (39 रन) की महत्वपूर्ण पारियां खेली। साई सुदर्शन ने 164 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 रनों की पारी टीम के लिए खेली। वहीं पहली पारी में सौराष्ट्र (Saurashtra) के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो पार्थ भुट ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किया।

वहीं डीए जडेजा के नाम 3 विकेट और युवराजसिन्ह दोदिया के नाम 2 विकेट शामिल रहा। पहली पारी में सौराष्ट्र के लिए वासावेदा ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं सामर्थ व्यास ने (29 रन), चेतेश्वर पुजारा (29 रन) और प्रेरक मांकड ने भी (29 रन) की पारी खेली। सौराष्ट्र पहली पारी में 214 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) के लिए सौरभ कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं विध्वथ कवेरप्पा के नाम 3 विकेट और शाम्स मुलानी के नाम 2 विकेट शामिल रहा।

मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन ने खेली अहम पारी

दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) 52 ओवरों में 160 रनों पर ऑलआउट हो गई। साई सुदर्शन ने 104 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। वहीं मयंक अग्रवाल ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 49 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। दूसरी पारी में भी पार्थ भुट सौराष्ट्र (Saurashtra) के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए। पार्थ भुट ने सर्वाधिक 7 विकेट अपने नाम किया। वहीं डीए जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया।

79 रनों पर ऑलआउट हुई Saurashtra की टीम

255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली। टीम ने महज 34 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। टीम 34.3 ओवरों में 79 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो ईरानी कप के इतिहास का सबसे कम टोटल है। सौराष्ट्र के खिलाफ सौरभ कुमार ने शानदार खेल बरकरार रखते हुए दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किया। सौरभ कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया है। वहीं शाम्स मुलानी ने 3 विकेट अपने नाम किया।

 

close whatsapp