IRE vs IND तीसरा T20I प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट समेत जानें अन्य जानकारियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IRE vs IND तीसरा T20I प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट समेत जानें अन्य जानकारियां

भारत तीन मैचों की सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है।

IRE VS IND (Pic Source-Twitter)
IRE VS IND (Pic Source-Twitter)

आयरलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैचों में जीत दर्ज करते हुए भारत ने चल रही तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला बुधवार 23 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा।

आखिरी मैच में भारतीय टीम निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहेगी और नई योजनाओं को आजमाना चाहेगी। यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी अभी अपने पूरे रंग में नजर नहीं आए हैं। वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम सुधार करने की ओर देखेगी। उनकी बल्लेबाजी काफी औसत रही है और इस क्षेत्र में टीम सुधार करने के लिए बेताब होगी।

दूसरे टी-20 मैच में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। रिंकू सिंह ने अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता। वहीं गेंद के साथ जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शानदार दिखे। दोनों ही गेंदबाज एशिया कप टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

वहीं आयरिश सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। बैरी मैक्कार्थी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और सीरीज के आखिरी मैच में टीम के लिए अहम होंगे।

पिच और कंडीशन (Pitch and conditions)

द विलेज की सतह बल्लेबाजों को मदद करती है। फिर भी टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। 175 रन से अधिक का स्कोर डबलिन में एक अच्छा स्कोर होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XI For IRE vs IND)

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:

एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।

आयरलैंड बनाम भारत, हेड-टू-हेड

मैच- 7, आयरलैंड- 0, भारत-7

प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग विवरण

मैच का समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
लाइव प्रसारण: स्पोर्ट्स18
लाइव स्ट्रीमिंग: Jio Cinema

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए