आयरलैंड बनाम भारत के बीच में होने वाले दूसरे टी-20 मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड बनाम भारत के बीच में होने वाले दूसरे टी-20 मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Ireland are set to host India in the 2nd and last match in the T20I series at Castle Avenue in Dublin on Tuesday. (Photo Source: Twitter)
Ireland are set to host India in the 2nd and last match in the T20I series at Castle Avenue in Dublin on Tuesday. (Photo Source: Twitter)

आयरलैंड और भारत के बीच में इस समय 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला डबलिन के मैदान में 26 जून को खेला गया था, जिसको भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। पहले मुकाबले में बारिश की वजह से खलल पड़ने की वजह से इस 12-12 का खेला गया था। जिसमें मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए, इसमें हैरी टेक्टर के नाबाद 64 रनों की पारी ने बेहद अहम भूमिका अदा की थी।

हालांकि भारतीय टीम की तरफ से इस लक्ष्य को सिर्फ 9.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया गया। जिसमें दीपक हुड्डा ने जहां नाबाद 47 रन बनाए तो वहीं इशान किशन ने 26 जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 24 रनों की पारी देखने को मिली। अब दूसरे टी-20 मैच को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह को भी खेलने का मौका मिल सकता है।

मैच जानकारी:

दूसरा टी-20 – आयरलैंड बनाम भारत

स्थान – कास्ल एवेन्यू, डबलिन

दिन और समय – 28 जून को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी सिक्स और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो शुरुआती समय में यह स्विंग गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। लेकिन उसके बाद यहां पर रन बनाना काफी आसान काम हो जाता है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

भारत

पिछले मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ के अनफिट होने की वजह से वह इस मैच से बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा टीम में कई अन्य बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, ताकि दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सके।

संभावित एकादश – रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

आयरलैंड

इस मुकाबले को लेकर मेजबान टीम आयरलैंड की संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो उसमें किसी तरह का बदलाव देखे जाने की उम्मीद काफी कम ही है। वहीं टीम को एक बार फिर से हैरी टेक्टर से बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी।

संभावित एकादश – पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बाल्बरीन (कप्तान), गेरेथ डेलेनी, लॉरकैन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैक्ब्रायन, मार्क एडिर, क्रेग यंग, जौसुआ लिटिल, कोनोर ओलफेर्ट।

संभावित Dream11 टीम:

संजू सैमसन (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंडी बाल्बरीन, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, हैरी टेक्टर (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, क्रेग यंग, जोसुआ लिटिल, उमरान मलिक।

close whatsapp