भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

इससे पहले 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है।

Ireland Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Ireland Cricket Team (Image Credit- Twitter)

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा शुक्रवार 4 अगस्त को कर दी। इससे पहले 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है।

आयरलैंड की इस टीम में चयनकर्ताओं ने लेंस्टर लाइटनिंग के ऑलराउंडर फिओन हैंड को वापस टीम में शामिल किया है। वहीं गैरेथ डेलानी भी वापसी कर रहे हैं जो जिम्बाब्वे में जून में चोटिल हो गए थे।

बता दें कि हाल ही में आयरलैंड ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। अब क्वालीफिकेशन के बाद आयरलैंड के लिए भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज पहली सीरीज है। इस सरीज को आयरिश टीम 2024 के मेगा टूर्नामेंट को देखते हुए योजना के रूप में देख रही होगी।

आयरलैंड की टीम इस प्रकार है-

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

टीम के ऐलान के बाद आयरलैंड मेन्स टीम के चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा कि, खिलाड़ियों को अवसर देने से सीरीज भी प्रभावित होती है, इसलिए मैं उम्मीद करूंगा कि भारत के खिलाफ सीरीज में चुने गए 15 खिलाड़ी किसी न किसी वक्त मौजूद रहेंगे। भारतीय टीम का आयरलैंड पहुंचना फैन्स के लिए रोमांचक है, लेकिन जैसा हमने पिछले साल प्रदर्श किया था, हमारे पास प्रतिभा और आत्मविश्वास है जो खेल के मैदान पर फिर से प्रदर्शन को दोहराएंगे। हम एक प्रतिस्पर्धी सीरीज की उम्मीद करते हैं।

आयरलैंड बनाम भारत शेड्यूल-

  • 18 अगस्त: पहला टी-20 मैच, मलाहाइड, दोपहर 3 बजे
  • 20 अगस्त: दूसरा टी-20 मैच, मलाहाइड, दोपहर 3 बजे
  • 23 अगस्त: तीसरा टी-20 मैच मलाहाइड, दोपहर 3 बजे

यह भी पढ़ें- RCB के साथ नाता टूटने पर माइक हसन ने किया इमोशनल पोस्ट

close whatsapp