अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में हराकर आयरलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट प्रारूप में अपनी पहली जीत दर्ज की - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में हराकर आयरलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट प्रारूप में अपनी पहली जीत दर्ज की

अबू धाबी के टॉलरेंस ओवल में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया।

IRE vs AFG (Pic Source-Twitter)
IRE vs AFG (Pic Source-Twitter)

अबू धाबी के टॉलरेंस ओवल में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस मैच में आयरलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

आयरलैंड की ओर से Mark Adair ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें, एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में अफगानिस्तान 155 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 53 रन बनाए। करीम जनत ने 41* रनों का योगदान दिया।

आयरलैंड की ओर से Mark Adair ने पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि क्रैग यंग और कर्टिस कैंपफर ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में आयरलैंड अपनी पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गया। अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। पॉल स्टर्लिंग के अलावा कर्टिस कैंपफर ने 49 रनों का योगदान दिया।

अफगानिस्तान अपनी दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 218 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से दूसरी पारी में कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 55 रन बनाए जबकि गुरबाज ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आयरलैंड की ओर से Mark Adair, Barry McCrathy और क्रैग यंग ने 3-3 विकेट झटके।

आयरलैंड ने दर्ज की टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत

आयरलैंड को यह मैच जीतने के लिए 111 रनों की जरूरत थी और टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीता। टीम की ओर से दूसरी पारी में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 58* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। उनके अलावा Lorcan Tucker ने 27* रनों का योगदान दिया।

अफगानिस्तान की ओर से नवीद जादरान ने दो विकेट हासिल किया जबकि निजात मसूद और Zia-ur-Rehman ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए