'Ireland सीरीज महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसमें जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो रही है'- अनुभवी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘Ireland सीरीज महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसमें जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो रही है’- अनुभवी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

18 अगस्त से शुरू होगी Ireland के खिलाफ टी-20 सीरीज

Jasprit Bumrah and Prasidh Krishna (Image Credit- Twitter)
Jasprit Bumrah and Prasidh Krishna (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में खेलती हुई नजर आने वाली है। बता दें कि यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी, तो वहीं इसके बाद सीरीज के बाकी दो मैच 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे।

बता दें कि यह सीरीज टीम इंडिया के नजरिए से काफी खास है, क्योंकि इस सीरीज में मैन इन ब्लू की ओर से जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो रही है। गौरतलब है कि बुमराह पिछले काफी समय से इंजरी के चलते टीम इंडिया की ओर से बाहर चल रहे थे, उन्होंने पिछले साल सितंबर में भारत के लिए मैच खेला था।

तो वर्ल्ड कप से पहले बुमराह के साथ कृष्णा पर भी सेलेक्टर्स की पैनी नजर होगी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी के नजरिए से भारत के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। दूसरी ओर आयरलैंड के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करते हुए अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन का कहना है कि Ireland सीरीज महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसमें जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो रही है।

Ireland के खिलाफ सीरीज से पहले अश्विन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि अश्विन ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- भारतीय टीम के नजरिए से 18 से 23 अगस्त का समय इंडियन क्रिकेट के लिए बेहद अहम होने वाला है। क्या भारत के लिए ये 3 मैच महत्वपूर्ण है? अगर आप इस तरह से सोच रहे हैं तो अपनी सोच को बदल दें, क्योंकि यह जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी की सीरीज होगी।

अश्विन ने आगे कहा- जितना हर कोई जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा है, मैं भी प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि वह भारत के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में शानदार फाॅर्म में है। मेरी दोनों के साथ शुभकामनाएं हैं वे इस सीरीज में ढेर सारे विकेट लें और फिट होकर वापिस आएं।

Ireland के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

ये भी पढ़ें- ICC Player of the Month: इस बार अवाॅर्ड को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इन क्रिकेटरों ने किया अपने नाम 

close whatsapp