भारतीय टीम का आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज़ करने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम का आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज़ करने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की प्रतिक्रिया

Team India. (Photo Source: Twitter)
Team India. (Photo Source: Twitter)

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार 143 रनों की जीत हासिल करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम पर कर लिया है. इस मैच में भारत को पहले खेलने का मौका मिला था जिसके बाद 20 ओवरों में एकबार फिर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया और आयरलैंड की टीम इतने बड़े स्कोर के आगे साफ़ तौर पर दबाव में देखी गयीं जिस वजह से पूरी टीम सिर्फ 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गयीं.

राहुल और रैना ने किया हमला

भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी जिसमें आज टीम में लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल का खेलने का मौका मिला. राहुल के साथ मैच में ओपनिंग करने के लिए कप्तान विराट कोहली उतरे लेकिन वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गयें और भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 22 के स्कोर पर खो दिया था इसके बाद बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना ने आते ही हमला करना शुरू कर दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम का स्कोर तेज़ गति के साथ आगे बढने लगा और पहले 6 ओवर में दोनों ने मिलकर स्कोर को 57 रनों तक पहुंचा दिया. लोकेश राहुल ने मिले मौके को पूरी तरह से भुनाया और मैच में सिर्फ 36 गेंदों में 70 रनों की पारी खेल दी वहीँ रैना ने भी 45 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली.

पंड्या ने पहुँचाया 200 के पार

मैच में भारतीय पारी तेज़ गति के साथ आगे बढ़ रही थी और ऐसा लग रहा था कि स्कोर 200 के पार आसानी से पहुँच जाएगा लेकिन टीम ने अचानक से तीन बड़े विकेट खो दिए जिसमें रोहित शर्मा जो 0 पर आउट उनका भी शामिल था लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या ने स्कोर को तेज़ गति के साथ आगे बढाने का ज़िम्मा अपने कन्धो पर लेते हुए सिर्फ 9 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 213 तक पहुंचाने का काम किया.

चहल और कुलदीप का फिर दिखा कमाल

इतने बड़े स्कोर के आगे आयरलैंड के बल्लेबाज़ एक बार फिर से पूरी तरह दबाव में दिखे और शुरुआत में ही टीम ने विकेट खोने शुरू कर दिए जिसका नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम 12.3 ओवरों में सिर्फ 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गयीं. भारतीय टीम से एकबार फिर से स्पिन जोड़ी ने कमाल दिखाते हुए 6 विकेट अपने नाम पर किये. जहाँ चहल ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किये तो वहीँ कुलदीप ने 2.3 ओवरों की गेंदबाजी में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम पर किये.

यहाँ पर देखिये भारतीय टीम की जीत के बाद फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/careless981/status/1012758279246700544

https://twitter.com/sivakarthick123/status/1012758093220884480

https://twitter.com/MyFreakyTweets/status/1012759224479297536

https://twitter.com/TweetsKohli/status/1012758975736098816

https://twitter.com/MissCricketian/status/1012757111518973952

https://twitter.com/aditya30sri/status/1012757040723193856

https://twitter.com/khanavesh12/status/1012757025552560129

close whatsapp