बैंगलोर की बल्लेबाजी में नहीं दिखी रॉयल वाली बात तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

बैंगलोर की बल्लेबाजी में नहीं दिखी रॉयल वाली बात तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास

आईपीएल में भी खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला।

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: IPL/BCCI)
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2021 का आज 31वां मैच खेला जा रहा है जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर RCB के कप्तान विराट कोहली ने पिच के मिजाज को देखते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर की टीम में आज वानिन्दु हसरंगा और केएस भारत दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला वहीं केकेआर की टीम ने भी वेंकटेश अय्यर को पहली बार अपनी टीम ने शामिल किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, जहां कप्तान विराट कोहली पांच रन बनाकर पारी के दूसरे ओवर में ही चलते बने। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने कुछ आक्रमक शॉट जरूर खेले लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वो भी लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर चलते बने। पडिक्कल के आउट होने के बाद कोई भी बैंगलोर का बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया और विराट की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। इसका परिणाम ये हुआ कि RCB की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 92 रनों पर ऑल आउट हो गई।

वरुण ने बुना स्पिन का जाल, फंसे सभी बल्लेबाज

KKR के सभी गेंदबाज टॉप फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन सबसे घातक वरुण चक्रवर्ती नजर आए। वरुण ने ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी और वानिन्दु हसरंगा को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, आंद्रे रसल ने भी 3 ओवर में 9 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उनके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने देवदत्त पडिक्कल और हर्षल पटेल का विकेट लिया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने विराट कोहली का बड़ा विकेट अपने नाम किया।

RCB की टीम का ये प्रदर्शन उनके फैन्स को कुछ रास नहीं आया। उनकी लचर बल्लेबाज प्रदर्शन को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर आरसीबी के बल्लेबाजों को ट्रोल करते हुए दिखे।

यहां देखें फैंस की कुछ अनोखे प्रतिक्रिया

 

close whatsapp