IRE vs IND: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा टी-20 मैच, भारत ने सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IRE vs IND: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा टी-20 मैच, भारत ने सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम

बारिश की वजह से खेल को बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।

Ireland vs India, 3rd T20I  (Image Credit- Twitter)
Ireland vs India, 3rd T20I (Image Credit- Twitter)

IRE vs IND 3rd T20i: भारतीय क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे पर आज 23 अगस्त को होने वाला तीसरा टी-20 बारिश की वजह से रद्द हो गया। तो वहीं आपको बता दें कि भारतीय समयनुसार रात के 10 बजकर 20 मिनट पर मैच ऑफिशिएल्स ने पिच का मुआयना किया, लेकिन सतह अधिक गीली होने की वजह से मैच को ना कराने का फैसला किया गया।

तो वहीं इस तीसरे टी-20 मैच के रद्द होने बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तीन मैचोंं की टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि इस मैच पहले डबलिन मैदान पर हुए दोनों मैचों को मैन इन ब्लू ने अपने नाम किया था। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच को 2 और दूसरे टी-20 मैच को 33 रनों से अपने नाम किया था।

एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए शुभ संकेत

दूसरी ओर आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ ये तीन मैचों की टी-20 सीरीज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी की सीरीज थी। तो वहीं इस सीरीज के दौरान दोनों ही गेंदबाज काफी लय में दिखे, जो भारत के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले शुभ संकेत हैं।

जिस प्रकार दोनों ही गेंदबाज इस टी-20 सीरीज के दौरान लय में दिखे थे, उसके बाद ये कहा जा सकता है कि ये दोनों ही एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप में भारत की तेज गेंदबाजी  के सूत्रधार रहने वाले हैं।

दूसरी ओर आपको टीम इंडिया के बारे में जानकारी दें तो अब वह सीधे 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भिड़ती हुई नजर आएगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ICC World Cup शुरू होने से पहले खेले जाएंगे प्रैक्टिस मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए