ODI World Cup 2023 Qualifier: वार्म-अप मैचों में वेस्टइंडीज और आयरलैंड का जीत से खुला खाता, जानें अन्य मैचों का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023 Qualifier: वार्म-अप मैचों में वेस्टइंडीज और आयरलैंड का जीत से खुला खाता, जानें अन्य मैचों का हाल

13 जून से शुरू हो चुके हैं वार्म-अप मैच 

Ireland and West Indies (Image Credit- Twitter)
Ireland and West Indies (Image Credit- Twitter)

जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 के रिक्त दो स्थानों के लिए कई टीमों के बीच क्वालिफायर मैच खेले जाने हैं। हालांकि, इन मैचों के शुरू होने से पहले वार्म-अप मैचों में वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। तो वहीं इस प्रदर्शन के बाद लग रहा है कि ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप का टिकट कटा सकती है।

साथ ही बता दें कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के अलावा मेजबान जिम्बाब्वे ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। तो वहीं जिम्बाब्वे की इस जीत के सूत्रधार रहे हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा, जिन्होंने मैच में 109 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने स्काॅटलैंड तो आयरलैंड ने यूएसए को हराया

वेस्टइंडीज और स्काॅटलैंड के बीच हुए मैच के बारे में आपको बताएं तो टाॅस जीतकर स्काॅटलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 48.4 ओवर में 264 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

तो वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज ने यानिक करिया (46 रन देकर, 4 विकेट) और रोस्टन चेज (42 रन देकर, 3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर, स्काॅटलैंड को 33.5 ओवर में 173 रनों पर समेट कर मैच को 91 रनों से अपने नाम कर लिया।

दूसरी ओर आयरलैंड बनाम यूएसए मैच के बारे में बताएं तो आयरलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने कप्तान मोनाक पटेल के 77 और आरोन जोंस के 89 रनों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए।

लेकिन आयरलैंड ने यूएसए से मिले इस मजबूत लक्ष्य को हैरी टेक्टर के नाबाद 149 रनों की मदद से 45.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा आयरलैंड की ओर से पाॅल स्टर्लिंग ने 55 और विकेटकीपर लोर्कन टकर ने 68 रनों की शानदार पारी खेली।

13 जून को हुए अन्य वार्म-अप मैचों का हाल:

जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा के शानदार प्रदर्शन के दम पर ओमान पर 28 रनों से जीत दर्ज की, तो नेपाल को यूएई ने 3 विकेट से हराया। इसके अलावा श्रीलंका ने नीदरलैंड पर 3 विकेट से जीत दर्ज कर अपनी क्वालिफायर मैचों की तैयारियों को पुख्ता किया।

close whatsapp