भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप को…: इरफान पठान ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा
ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज और USA दोनों जगह खेले जाएंगे।
अद्यतन - Jun 1, 2024 5:53 pm

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को दो फेज में खेलना चाहिए। बता दें, आगामी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 1 जून से हो रही है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज और USA दोनों जगह खेले जाएंगे।
हालांकि सुपर 8 स्टेज के बाद टूर्नामेंट पूरी तरह से वेस्टइंडीज में शिफ्ट हो जाएगा। इरफान पठान के मुताबिक सभी टीमों को दोनों तरह की पिचों के लिए खुद को तैयार करना होगा। यही नहीं उन्हें पिच को देखकर टीम के कांबिनेशन को लेकर भी फैसला लेना होगा।
इरफान पठान ने ESPNCricinfo T20 Rendezvous में कहा कि, ‘पिछले वर्ल्ड कप का पैटर्न सेट था। लेकिन इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलग-अलग पिचों में मैच खेला जाएगा। एक टीम के रूप में यह बेहद जरूरी है कि आप किस कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरे। भारतीय टीम के पास कई स्पिनर्स है। उन्हें फेज को कवर करने में आसानी होगी। लेकिन हर टीम को वर्ल्ड कप को दो फेज में खेलने की तैयारी करनी होगी।’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘यह टी20 वर्ल्ड कप काफी बड़ा स्कोरिंग होगा। जिस तरीके से आईपीएल ने टी20 खेल को हाई स्कोरिंग बनाया है उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि आगामी टूर्नामेंट में भी ऐसे कई मैच देखने को मिलेंगे जिसमें बड़ा स्कोर बने।’
भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच USA और कनाडा के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट का अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में खेलना है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आगामी टूर्नामेंट में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो