पाकिस्‍तान-न्‍यूजीलैंड के बीच खेल गए अभ्‍यास मैच को लेकर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्‍तान-न्‍यूजीलैंड के बीच खेल गए अभ्‍यास मैच को लेकर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को हैदराबाद में अभ्‍यास मैच खेला गया।

Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)
Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)

आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) शुरू होने में अब महज एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी रह गया है। मेगा टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में 5 अक्‍टूबर से खेला जाएगा। वही टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले सभी टीमें इन दिनों वार्म अप मैच खेलने में व्यस्त है।

इसी बीच पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड (PAKvNZ) के बीच शुक्रवार को हैदराबाद में अभ्‍यास मैच खेला गया। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 345 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने केवल 43.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। कीवी टीम ने 38 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की।

इस मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दोनों टीमों को इस मुकाबले से क्या फायदा हुआ उसको लेकर बात की। पठान ने बताया कि पाकिस्‍तान को मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बल्‍लेबाज मिल गया है। वहीं न्‍यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन की वापसी सुखद रही जबकि रचिन रविंद्र ने अपनी बल्‍लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।

इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्‍तान टीम के लिए सऊद शकील बड़ा सकारात्‍मक पहलु थे क्‍योंकि उन्‍हें मिडिल ऑर्डर में किसी ऐसे की जरुरत है जो मजबूत हो। वो नियंत्रित नजर आए। न्‍यूजीलैंड टीम के लिए रचिन रविंद्र की बल्‍लेबाजी और केन विलियमसन को बहुत जरूरी गेम टाइम मिलना अहम रहा।’

यहां देखिए इरफान पठान का वो ट्वीट

बता दें कि हैदराबाद में खेले गए इस हाई स्‍कोरिंग मैच में पाकिस्‍तान की तरफ से साउद शकील ने 53 गेंदों में पांच चौके और चार छक्‍के की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन बनाए। उनके अलावा पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम (80) और मोहम्‍मद र‍िजवान (103 रिटायर्ड आउट) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

वहीं, न्‍यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे के साथ रचिन रविंद्र ने ओपनिंग की। कॉनवे अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं रचिन ने 72 गेंदों में 16 चौके व एक छक्‍के की मदद से 97 रन बनाए। इसके अलावा केन विलियमसन ने 50 गेंदों में 8 चौके की मदद से 54 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: जाने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का SWOT Analysis

close whatsapp