इरफान ने पाकिस्तान मैच के लिए चुनी भारतीय टीम, प्रमुख नाम गायब - क्रिकट्रैकर हिंदी

इरफान ने पाकिस्तान मैच के लिए चुनी भारतीय टीम, प्रमुख नाम गायब

इरफान पठान ने अपनी टीम में नहीं रखा अश्विन को।

Irfan Pathan and Ravi Ashwin. (Photo Source: Instagram and Getty Images)
Irfan Pathan and Ravi Ashwin. (Photo Source: Instagram and Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है, जिसले लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। वहीं इरफान की टीम से कई प्रमुख नाम गायब है, जिसने एक बार को तो सभी को हैरान कर गिया है। दूसरी ओर टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभ्यास मैच जीत कर शानदार लय बना ली है।

इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन से कौन इन और कौन आउट?

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा टक्कर होगी, जहां इस मैच में दोनों ही टीमे अपने-अपने बेस्ट खिलाड़ी उतारेगी। इसी कड़ी में कई दिग्गज दोनों टीमों को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं, वहीं अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन भी लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। ऐसा ही काम इरफान पठान ने भी किया है, जहां उनकी टीम से कुछ बड़े नाम गायब हैं।

*इरफान पठान ने अपनी टीम में नहीं रखा अश्विन को।
*साथ ही पठान की प्लेइंग इलेवन में राहुल चाहर को भी नहीं मिली जगह।
*वहीं पूर्व ऑलराउंडर ने इशान किशन को भी नहीं चुना।
*स्पिन गेंदबाजों के तौर पर टीम में जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को रखा।

पठान की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (C), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान कभी नहीं जीत पाया है

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का उत्साह एक अलग ही चरम पर होता है, जहां दोनों टीमों के फैन्स लिए मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। अगर पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डाली जाए।

*तो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान कभी भी भारत से नहीं जीत पाया है।
*इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं।
*जिसमें हर बार जीत सिर्फ टीम इंडिया की ही हुई है।

close whatsapp