PAK vs BAN: शाहीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाना चाहिए था: इरफान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs BAN: शाहीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाना चाहिए था: इरफान पठान

बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन ने 3 विकेट लिए तो फखर ने 81 रनों की पारी खेली। 

Irfan Pathan and Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)
Irfan Pathan and Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) मिलना चाहिए था।

गौरतलब है कि मैच में ऑफिशिएल्स ने 74 गेंदों में 3 चौके व 7 छक्के की मदद से 81 रनों पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज फखर जमां को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया। तो वहीं इसके बाद इरफान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा-

आत्मविश्वास की कमी और कमजोर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को आक्रामक खेलने की जरूरत थी, उन्होंने यह काम शानदार तरीके से किया, शाहीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था।

देखें इरफान पठान का यह ट्वीट

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप मैच- 31 का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मुकाबले के बारे में जानकारी दें तो इस मैच को बाबर एंड कंपनी ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में मात्र 204 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ महमूदुल्लाह की 56 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेल पाए।

तो वहीं जब पाकिस्तान बांग्लादेश से मिले 205 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक ने 68 तो फखर जमां ने 81 रनों की पारी खेली। तो वहीं मोहम्मद रिजवान 26* और इफ्तिखार अहमद 17* रन बनाकर नाबाद रहे।

तो वहीं इस हार के बाद बांग्लादेश जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है।

ये भी पढ़ें- मैंने कभी नहीं कहा कि Jasprit Bumrah अच्छे गेंदबाज नहीं थे: अब्दुल रज्जाक

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए