रोहित शर्मा के लिए विराट की जगह को भरना आसान नहीं होगा- इरफान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा के लिए विराट की जगह को भरना आसान नहीं होगा- इरफान पठान

विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा को बनाया गया ऑल फॉर्मेट कप्तान।

Rohit Sharma and Irfan Pathan (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Irfan Pathan (Photo Source: Getty Images)

इरफान पठान का मानना ​​है कि विराट कोहली से भारतीय टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा के लिए उनकी जगह को भरना आसान नहीं होगा। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। भारतीय चयनकर्ताओं ने तब रोहित को टेस्ट कप्तानी देने का विकल्प चुना, जिससे वह टीम इंडिया के ऑल-फॉर्मेट कप्तान बन गए।

टी-20 और वनडे सीरीज में रोहित ने बतौर कप्तान शानदार आगाज किया है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने द्विपक्षीय टी-20 सीरीज सबसे पहले न्यूजीलैंड, फिर वेस्टइंडीज और श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया। वहीं एक वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। हालांकि उन्होंने आज तक एक भी टेस्ट मैच में कप्तानी नहीं की है, जिस वजह फैंस बतौर टेस्ट कप्तान रोहित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

इरफान पठान ने रोहित की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

इस बीच स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा कि, “भारत एक शानदार टीम है। जिस तरह से विराट कोहली ने कप्तानी की थी वो अपने पीछे एक बहुत बड़ी विरासत छोड़कर गए हैं। रोहित शर्मा के लिए उस जगह को भरना आसान नहीं होगा। सफेद गेंद की क्रिकेट में रोहित शर्मा एक बहुत ही जबरदस्त कप्तान हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी का इम्तिहान अभी बाकी है।”

पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, “अगर हम चुनौतियों की बात करें तो फिटनेस के बारे में जरूर चर्चा होगी। हालांकि चार बड़े नाम जिन्होंने पिछले कुछ कई सालों से टीम की इतनी सेवा की है, वो अब टीम में नहीं हैं। ऐसे प्लेयर जिन्होंने 60-70 टेस्ट मैच खेले हों और अचानक वो टीम से बाहर हो जाएं तो फिर आपको उनके बिना टीम बनानी होगी। इन दो-तीन जगह को भरने के लिए रोहित शर्मा के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।”

भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पुजारा, रहाणे, इशांत और रिद्धिमान साहा से आगे देखने का विकल्प चुना है। जबकि टीम इंडिया के पास सीम-गेंदबाजी विभाग में बहुत सारे विकल्प हैं, साथ ही वो उम्मीद करेंगे कि श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी मध्य क्रम में मिले अवसरों का लाभ उठाएं।

close whatsapp