WTC 2023 Final के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, जानिए क्यों किया केएस भरत को बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, जानिए क्यों किया केएस भरत को बाहर

इरफान पठान ने केएस भरत की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में चुना।

(Pic Source-Twitter)
(Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कमर कस रही है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका तब लगा, जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड फीट नहीं होने की वजह बाहर हो गए। अब उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

दूसरी तरफ टीम इंडिया को भी WTC फाइनल में जगह बनाने के दौरान कई झटके लगे। जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत पहले ही बाहर हो चुके थे। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान श्रेयस अय्यर, जबकि केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि, इन चारों खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है।

इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। इरफान पठान ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी जोड़ी के रूप में और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को टॉप आर्डर बल्लेबाज के रूप में चुना। वहीं विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर रखा है।

केएस भरत की जगह इशान किशन को चुना

हालांकि, दिलचस्प यह है कि उन्होंने केएस भरत की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में चुना। दोनों में से किसी एक का चुनाव करना मुश्किल है, क्योंकि भरत पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अनुभव है। वह बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे। दूसरी तरफ इशान किशन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के साथ मजबूत दावेदार हैं।

पठान ने रवींद्र जडेजा को स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया और रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनने की बात कही, यह कहते हुए कि अंतिम निर्णय पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा।

फिर भी माना जा रहा है कि भारत प्रमुख स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अश्विन और जडेजा के साथ मैदान में उतरेगी। अंत में, पठान ने मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाज के रूप में अपनी प्लेइंग इलेवन में रखा।

 

close whatsapp