ईशान और श्रेयस को लेकर इरफान पठान ने किया हैरान करने वाला ट्वीट

“अगर ऐसा हुआ तो भारतीय क्रिकेट को मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा”- ईशान और अय्यर के बाहर होने पर इरफान पठान का ट्वीट

BCCI द्वारा जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले लिस्ट में नहीं था ईशान किशन का नाम।

Irfan Pathan & Ishan Kishan. (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan & Ishan Kishan. (Photo Source: Twitter)

स्टार क्रिकेटर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया है। इन दोनों प्लेयर्स को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान ने एक ट्वीट किया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने हाल ही में 2023-24 सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण किशन-अय्यर को सूची में शामिल नहीं किया गया।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले इस लिस्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं देखकर इरफान पठान भी थोड़े हैरान थे। पूर्व ऑलराउंडर ने इसको लेकर X पर पोस्ट किया उम्मीद जताई कि किशन और अय्यर दोनों भारतीय टीम के लिए मजबूत वापसी करेंगे। उन्होंने इस बारे में भी बात की कि बीसीसीआई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम का उल्लेख करने के बाद नियम सभी के लिए समान कैसे रहने चाहिए।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर इरफान पठान ने किया पोस्ट

इरफान पठान ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे। यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य प्लेयर को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर सफेद गेंद वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट मनचाहे परिणाम हासिल नहीं कर पाएगा!”

हैरान करने वाली बात ये है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इस वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला, क्योंकि दोनों ने रणजी ट्रॉफी में नहीं खेला। हालांकि श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद रणजी ट्रॉफी खेले थे और फिर टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे। अब वो सेमीफाइनल भी खेलने वाले हैं, लेकिन उनके साथ भी सेलेक्टर्स ने वही किया, जो ईशान के साथ किया।

बीसीसीआई के नियम के मुताबिक अगर किसी प्लेयर ने एक अक्टूबर के बाद से और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी होने तक 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 T20I मैच खेले हैं तो उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाता है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों इसमें फिट बैठते हैं। उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली। वहीं वर्ल्ड कप 2023 में पांच मैच खेलकर बाहर होने वाले हार्दिक पांड्या को ए ग्रेड में शामिल किया गया है

close whatsapp