इरफान पठान ने बिना नाम लिए हार्दिक पांड्या को सुनाई खरी-खोटी, मुंबई इंडियंस की हार के बाद ट्वीट हुआ वायरल

इरफान पठान ने बिना नाम लिए हार्दिक पांड्या को सुनाई खरी-खोटी, मुंबई इंडियंस की हार के बाद ट्वीट हुआ वायरल

Irfan Pathan And Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan And Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल की चैंपियन टीम हो, लेकिन वह टूर्नामेंट की शुरुआत हमेशा हार के साथ करती नजर आती है। शुरुआती मैचों में टीम हमेशा जीत हासिल करने में नाकाम रहती है। इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि रोहित शर्मा की जगह अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी संभाल रहे हैं। पहले ही फैंस समेत कई क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच चुके हार्दिक पांड्या लगातार तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान के खिलाफ इस हार के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा।

इफरान पठान ने हार्दिक पांड्या को किया टारगेट 

मुंबई बनाम राजस्थान मैच के दौरान और मैच के बाद भी इरफान पठान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने रियान पराग की बल्लेबाजी की दिल खोलकर तारीफ की। वहीं, जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर देने के फैसले के पर सवाल उठाया था। लेकिन उनका सबसे चर्चित ट्वीट वो था जिसमें पठान ने कप्तानी पर अपनी राय जाहिर की थी। इरफान ने कहा, ‘आप हमेशा चाहते हैं कि आपका लीडर सबसे कठिन परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करे। यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो वह अपनी टीम का सम्मान अर्जित नहीं कर पाएगा।’

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। तब भी इरफान ने बेबाकी से अपनी राय रखी थी। उस मैच में टीम के हर बल्लेबाज ने 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की थी। हार्दिक पांड्या एकमात्र ऐसे कप्तान रहे, जिन्होंने अपनी धीमी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया। उस समय, पठान ने ट्विटर पर कहा था, ‘अगर पूरी टीम 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही है, तो कप्तान 120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर सकता है।’

close whatsapp