'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'- एक बार फिर ट्वीट कर इरफान पठान ने की पाकिस्तानी फैंस की बोलती बंद - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’- एक बार फिर ट्वीट कर इरफान पठान ने की पाकिस्तानी फैंस की बोलती बंद

WTC 2023 फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार के बाद भी इरफान पठान ने पाकिस्तान फैन्स को ट्रोल किया था।

Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। हालांकि पठान ने उस ट्वीट में सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिए है, लेकिन उसको देखकर सब यही अंदाजा लगा रहे हैं कि, उन्होंने ये ट्वीट पाकिस्तानी फैंस के लिए किया है जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी-20 सीरीज हार का जश्न मनाया था।

भारतीय टीम ने हाल ही में अपने एक महीने लंबे वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत हासिल की, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उन्हें संघर्ष करना पड़ा। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद अगले दो मैच जीतकर वापसी करने के बावजूद, भारत सीरीज जीत हासिल नहीं कर सका, उन्हें आखिरी मुकाबला में हार का सामना करना पड़ा। 2017 के बाद से वेस्टइंडीज की भारत पर यह पहली सीरीज जीत है।

भारत की हार के बीच, कुछ पाकिस्तानी फैंस ने अपनी खुशी व्यक्त करने का मौका नहीं छोड़ा, जिसके बाद पठान की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना… #रविवार #पडोसी,”।

यहां देखिए इरफान पठान का वो ट्वीट

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं था कि भारत के प्रमुख पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पड़ोसी देश के क्रिकेट फैंस पर कटाक्ष किया हो। पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद भी उन्होंने पाकिस्तानी फैंस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था।

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से, इरफ़ान पठान ने सक्रिय रूप से एक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आए हैं। दूसरी ओर, टीम इंडिया की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद वो एशिया कप में खेलते हुए नजर आएगी।

close whatsapp