Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 30 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

Dinesh Karthik and Neeraj Chopra (Image Credit- Twitter X)
Dinesh Karthik and Neeraj Chopra (Image Credit- Twitter X)

1) ‘हमारे पास 6 से 8 रिटेंशन होने चाहिए’, हर्षा भोगले ने IPL में खिलाड़ियों के रिटेन मामले पर कह दी बड़ी बात

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण हाल ही में समाप्त हुआ, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। अभी यह सीजन खत्म ही हुआ है कि फ्रेंचाइजियों ने टूर्नामेंट के 18वें संस्करण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) हमारा अगला लक्ष्य यही है कि KKR को IPL की सबसे सफल टीम बनाना: गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। गौतम गंभीर के Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने इस सीजन ऐसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे जिसकी वजह से कोलकाता टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)

3) जब सुनील नारायण ने डरते हुए गौतम गंभीर से पूछा- क्या मैं IPL में अपनी गर्लफ्रेंड को भी ला सकता हूं?

गौतम गंभीर ने हाल ही में सुनील नारायण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गौतम गंभीर ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग 2012 में सुनील नारायण ने उनसे एक अजीब सी मांग की थी। सुनील नारायण ने उस समय के कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर से पूछा था कि क्या वो अपनी गर्लफ्रेंड को मैच दिखाने के लिए स्टेडियम ला सकते हैं या नहीं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) तो IPL 2024 में RCB की वापसी से काफी खुश थे गौतम गंभीर, KKR के मेंटर ने खुद किया बड़ा खुलास

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने तीन पसंदीदा पल को लेकर खुलासा किया। बता दें, गौतम गंभीर की Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: हमें उम्मीद थी कि मिचेल स्टार्क हमारे लिए X-Factor साबित होंगे: फाइनल जीतने के बाद गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में मिचेल स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की है। बता दें, मिचेल स्टार्क ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34 रन देकर तीन विकेट झटके थे जबकि फाइनल में उन्होंने इसी टीम के खिलाफ 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। तमाम लोगों ने मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

6) अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में पहली बार अक्षर पटेल ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 3 में जगह की पक्की

लेटेस्ट आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के शानदार स्पिनर अक्षर पटेल और बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लंबी उछाल लगाई है। अक्षर पटेल ने पहली बार आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरा स्थान अपने नाम किया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के आदिल रशीद है जिनके 722 रेटिंग अंक है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) “घबरा मत ये लोग तुझे कुछ नहीं कहेंगे, मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगा”- एमएस धोनी ने किया था अपने फैन से खास वादा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी हाल ही में IPL के 17वें सीजन में बातीर प्लेयर खेलते हुए नजर आए थे। भले ही धोनी इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं थे लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई। चेन्नई की टीम ने इस सीजन जहां भी मुकाबले खेले वहां धोनी को सपोर्ट करने के लिए फैंस भारी मात्रा में पहुंचे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

8) क्रिकेट के बाद इस खेल में करियर बनाने वाले हैं डीके! देखें वायरल वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल में ही खत्म हुए आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला ले लिया था। लेकिन अब लगता है कि कार्तिक क्रिकेट के बाद किसी और खेल में अपना करियर बनाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) “मैं मैदान में दोस्त बनाने नहीं, मैच जीतने…”- हर्षित राणा ने अपने Aggressive Celebrations को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ी हर्षित राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार गेंदबाजी की है। फाइनल मुकाबले में हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने स्पैल में 2 बड़े विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हर्षित राणा ने इस सीजन अपने प्रदर्शन के अलावा मैदान में अपने आक्रामक सेलिब्रेशन के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरी है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) Female फैन का सवाल सुन शादाब खान की हुई बोलती बंद, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

इस समय पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में चार मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। इस शानदार सीरीज का पहला और तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को इंग्लैंड ने 23 रनों से अपने नाम किया। दूसरे टी20 में पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर शादाब खान ने काफी खराब गेंदबाजी की और चार ओवर में बिना विकेट लिए 55 रन दिए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp