इरफान युसूफ पठान

VIDEO: WCL में रन आउट होने के बाद इरफान पठान हुए गुस्से से लाल, बड़े भाई युसूफ पठान पर चिल्लाए

इस वक्त वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ़ लीजेंड्स खेल रहे हैं इरफान और युसूफ।

Irfan Pathan and Yusuf Pathan (Photo Source: X)
Irfan Pathan and Yusuf Pathan (Photo Source: X)

इंग्लैंड में इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स नाम की टूर्नामेंट खेली जा रही है। इसी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान भारत के दो खिलाड़ी आमने-सामने हो गए। ये लेजेंड कोई और नहीं, बल्कि दो सगे भाई थे। इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच मैदान पर बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस मैच में यूसुफ पठान की गलती से इरफान पठान आउट हो गए। इसके बाद इरफान पठान बड़े भाई पर जोर से चिल्लाने लगे और अपना गुस्सा जाहिर किया और फिर पवेलियन की ओर लौट गए। इस मैच में इंडिया चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा। ये मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 54 रनों से जीता। लेकिन हार के बावजूद इंडिया चैंपियंस सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

आउट होने के बाद युसूफ पठान पर काफी गुस्से में नजर आए इरफान

इंडिया चैंपियंस की पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर इरफान पठान ने एक शॉट खेला, जो हवा में गया। साउथ अफ्रीका के प्लेयर ने इस कैच को पकड़ने की कोशिश की लेकिन, इसमें वो कामयाब नहीं रहे। लेकिन फिर भी उनकी टीम को इरफान का विकेट मिल गया, क्योंकि दो भाइयों के बीच तालमेल सही नहीं थी।

इरफान पठान दूसरे रन के लिए दौड़ना चाहते थे। यहां तक कि यूसुफ पठान ने भी डबल रन लेने की कोशिश की और उसके लिए कॉल किया था, लेकिन बाद में वे रुके, दौड़े और फिर रुक गए, इस चक्कर में सारा कंफ़्यजन पैदा हुआ। इसके बाद इरफान वापसी नॉन स्ट्राइकर एंड पर लौट नहीं पाए और रन आउट हो गए।

इरफान पठान आउट होने के बाद काफी गुस्से में दिखे। यही वजह थी कि वे अपने भाई पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लेकिन वे जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि उनके आउट होने से मैच पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि जब वे आउट हुए तो करीब 80 रन आखिरी दो ओवरों में चाहिए थे।

close whatsapp